नवादा: बिहार के नवादा में गया-किऊल रेलखंड पर मालगाड़ी के चपेट में आने से ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई है. साथ ही इस घटना में लगभग दर्जनभर लोग जख्मी हो गए. सभी जख्मी एक ही परिवार के बताए गए हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी का इलाज नवादा सदर अस्पताल में किया जा रहा है, वहीं इस दुर्घटना में ऑटो के परखचे उड़ गए हैं.
एक महिला की मौत, कई जख्मी: यह घटना नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के चातर हॉल्ट के पास गया -किऊल रेलखंड पर हुई है. बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई. फाटक नहीं रहने के कारण ऑटो ड्राईवर को मालगाड़ी आता दिखाई नहीं दी और वो रेलवे ट्रैक पार करने लगा, तभी अचानक मालगाड़ी आ गयी. जिससे ऑटो सहित सभी सवार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए.
आधा दर्जन से अधिक की हालत नाजुक: इस घटना में सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मृतक महिला की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी शंकर कुमार की पत्नी ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ब्यूटी अपने भाई मुरारी कुमार की शादी में मायके हिसुआ थानाक्षेत्र के अरियन गांव आई थी.
जलप्रपात से स्नान कर लौट रहा था परिवार:बीते 18 अप्रैल को ब्यूटी कुमारी के भाई की शादी संपन्न होने के बाद आज सभी परिवार ककोलत गए थे और ककोलत जलप्रपात से स्नान कर ऑटो से अपने घर लौट रहे थे, तभी चातर हॉल्ट के समीप अवैध फाटक को पार करने के दौरान ऑटो और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई. जिससे ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
पढ़ें: नवादा में एंबुलेंस-कार में टक्कर, दिल्ली जा रहे मरीज और चालक की मौत, दो जख्मी