राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बढ़त के बाद सोने-चांदी में गिरावट, खाद्य तेल में तेजी से सरसों मजबूत - Gold silver price

शुक्रवार को सोने की कीमतों में 650 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. चांदी भी 1600 रुपए गिर गई है. साथ ही, नई फसल की आवक बढ़ने से जयपुर मंडी में चना मिल डिलीवरी 50 रुपए क्विंटल नरम हो गया.

GOLD SILVER PRICE BEFORE HOLI
बढ़त के बाद सोने-चांदी में गिरावट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 2:25 PM IST

जयपुर. जयपुर सराफ़ा बाज़ार में बीते दिनों बढ़त के बाद शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को सोने की कीमतों में 650 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 68,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 700 रुपए की गिरावट देखने को मिली और 22 कैरेट सोने के दाम 63,700 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. चांदी 1600 रुपए गिर गई है. इसके बाद चांदी के दाम 75,800 रुपए प्रति किलो रहे.

चना टूटा सरसों मज़बूत :नई फसल की आवक बढ़ने से जयपुर मंडी में चना मिल डिलीवरी 50 रुपए क्विंटल नरम हो गया. हालांकि दाल-दलहन के भाव स्थिर रहे. वहीं, खाद्य तेल में तेजी से सरसों कच्ची घाणी तेल 150 रुपए क्विंटल मज़बूत हो गया. इससे सरसों मिल डिलीवरी भी 50 रुपए क्विंटल मजबूत हो गई. सामान्य कारोबार से अनाज और चीनी के भावों में बदलाव नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें :Gold- Silver Price : होली से पहले सोना एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी में भी उछाल - Jaipur mandi rate

अनाज में इस तरह रहे भाव :( सभी भाव रुपए/क्विंटल की इकाई से)

  • गेहूं मिल डिलीवरी 2600-2625
  • मक्का लाल 2600-2650
  • बाजरा 2200-2350
  • ज्वार पीली 2900-3100
  • जौ लूज 1800-1950 रुपए प्रति क्विंटल.

गुड़-चीनी के भाव :

  • चीनी 3900-4200
  • गुड़ 3600-4000 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड.

दाल-दलहन के भाव

  • मूंग मिल डिलीवरी 8000-9000
  • मोठ 6000-6500
  • चौला 9000-9500
  • उड़द 8500-9000
  • चना जयपुर लाइन 5750-6000
  • मूंग मोगर 10000-10700
  • मूंग छिलका 9000-10000
  • उड़द मोगर 12000-15000
  • अरहर दाल 13000-15000
  • चना दाल मीडियम 7000-7050
  • चना दाल बोल्ड 7950-8000 रुपए प्रति क्विंटल.


तेल-तिलहन के भाव :

  • सरसों मिल डिलीवरी 5475-5480
  • सरसों कच्ची घाणी तेल 10500
  • कांडला पोर्ट पाम ऑयल 9700
  • कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 10200
  • कोटा सोया रिफाइंड 10300
  • मूंगफली तेल बीकानेर 14700 रुपए प्रति क्विंटल.

ग्वार व ग्वारगम के भाव :

  • ग्वार जयपुर लाइन 5090-5125
  • ग्वारगम जोधपुर 10100 रुपए प्रति क्विंटल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details