ETV Bharat / state

बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्कर की दो करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने किया फ्रीज - BARMER POLICE IN ACTION

बाड़मेर पुलिस ने तस्कर और हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की 2 करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रीज किया है.

Property of smuggler freeze
तस्कर की दो करोड़ की संपत्ति फ्रीज (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2025, 3:33 PM IST

बाड़मेर: पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की संपत्ति को फ्रीज किया. बाड़मेर पुलिस ने पहली बार इस तरह की कार्रवाई करते हुए तस्कर का आलीशान बंगला, क्रेटा कार और तीन स्लीपर बसों को फ्रीज किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान बाड़मेर वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा, सदर थानाधिकारी मय पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे.

तस्कर और हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति पर कार्रवाई (ETV Bharat Barmer)

तस्कर के आलीशान बंगले और गाड़ियों को किया फ्रीज: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने बताया कि सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर और तस्कर विरधाराम के विरुद्ध एनडीपीएस के 10 प्रकरण दर्ज हैं. एनडीपीएस तस्करी के जरिए अर्जित की गई संपत्ति को आज फ्रिज किया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें एक उसका आलीशान बंगला, एक कार और तीन स्लीपर बसें शामिल हैं. पुलिस ने इस संपत्ति को फ्रीज कर यहां पर एक बोर्ड़ लगाया है, जिस पर इस संबंध में तमाम जानकारी अंकित है.

पढ़ें: Rajasthan: हेरोइन की तस्करी से अर्जित की गई लाखों की संपत्ति को पुलिस ने किया फ्रीज - HEROIN SMUGGLING

दो करोड़ रुपए की संपति को किया फ्रीज: उन्होंने बताया कि जिले में इस तरह की यह पहली कार्रवाई है और इस कार्रवाई में करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रिज किया गया है. पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्रवाई की गई है. अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी कर अर्जित किए गए धन से बनाई गई संपत्ति को पुलिस द्वारा इसी तरह फ्रीज किया जाएगा. संपत्ति फ्रीज करने की बाड़मेर पुलिस द्वारा की गई इस पहली कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया.

बाड़मेर: पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की संपत्ति को फ्रीज किया. बाड़मेर पुलिस ने पहली बार इस तरह की कार्रवाई करते हुए तस्कर का आलीशान बंगला, क्रेटा कार और तीन स्लीपर बसों को फ्रीज किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान बाड़मेर वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा, सदर थानाधिकारी मय पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे.

तस्कर और हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति पर कार्रवाई (ETV Bharat Barmer)

तस्कर के आलीशान बंगले और गाड़ियों को किया फ्रीज: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने बताया कि सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर और तस्कर विरधाराम के विरुद्ध एनडीपीएस के 10 प्रकरण दर्ज हैं. एनडीपीएस तस्करी के जरिए अर्जित की गई संपत्ति को आज फ्रिज किया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें एक उसका आलीशान बंगला, एक कार और तीन स्लीपर बसें शामिल हैं. पुलिस ने इस संपत्ति को फ्रीज कर यहां पर एक बोर्ड़ लगाया है, जिस पर इस संबंध में तमाम जानकारी अंकित है.

पढ़ें: Rajasthan: हेरोइन की तस्करी से अर्जित की गई लाखों की संपत्ति को पुलिस ने किया फ्रीज - HEROIN SMUGGLING

दो करोड़ रुपए की संपति को किया फ्रीज: उन्होंने बताया कि जिले में इस तरह की यह पहली कार्रवाई है और इस कार्रवाई में करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रिज किया गया है. पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्रवाई की गई है. अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी कर अर्जित किए गए धन से बनाई गई संपत्ति को पुलिस द्वारा इसी तरह फ्रीज किया जाएगा. संपत्ति फ्रीज करने की बाड़मेर पुलिस द्वारा की गई इस पहली कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.