जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों से परीक्षा पे चर्चा की. पीएम से छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के साथ मानसरोवर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कोचिंग संचालकों को इस कार्यक्रम को छात्रों को बार-बार दिखाने का सुझाव भी दिया.
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए इस बार प्रदेश के 37 लाख से ज्यादा छात्र पंजीकृत हुए, जिन्हें प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए सभी स्कूलों में व्यवस्था की गई. कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले तनाव और डर को कम करने के लिए सुझाव भी दिए. देशभर के सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और सीबीएसई स्कूलों के करीब 36 छात्र पीएम से रू-ब-रू हुए.
इस दौरान पीएम ने कहा कि घर में कोई बात करता है तो अच्छा नहीं लगता है. जबकि बचपन में हर बात माता-पिता को बताते थे, अब धीरे-धीरे छात्र अपने आपको कट करने लगा है. इससे छात्र धीरे-धीरे डिप्रेशन में चला जाता है. इससे बचने के लिए मन में कोई बात ना रखें, अपनी बातें सबसे खुलकर करें, घर में सभी से बात करें. एग्जाम में मन को कैसे शांत रखें इस पर भी पीएम ने अपने विचार रखें. साथ ही कहा कि उनकी हैंडराइटिंग ठीक करने के लिए उनके टीचर से बहुत मेहनत की. उन्हें ये अच्छा लगा कि टीचर उनके लिए इतनी मेहनत करते थे.
पीएम ने बताया- छात्र डिप्रेशन को कैसे करें दूर :
परीक्षा पे चर्चा के दौरान ये दिए मंत्र -
- टाइमटेबल बेहद जरूरी, इससे समय का अच्छा उपयोग हो सकता है.
- कोई भी उम्र क्यों ना हो, हमेशा लिखने की आदत होनी चाहिए.
- किताबी कीड़ा नहीं बनना चाहिए, लेकिन ज्ञान प्राप्त करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए.
- पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ा रिलेक्स होने की भी जरूरत है.
- खुला आसमान चाहिए, अपने पसंद की चीजें करनी चाहिए.
- खाना किसानों की तरह खाना चाहिए.
- खुदका एक उदाहरण सेट करें.
- एग्जाम का स्ट्रेस नहीं लेना है, बस गोल पर ध्यान देना है.
- छात्रों के लिए भरपूर नींद जरूरी.
- छात्र सेहत का रखें ध्यान.
- और किसी से नहीं खुदसे करें कॉम्पिटिशन.
- घर में सबके साथ लाफ्टर थेरेपी करें.
जयपुर में इस कार्यक्रम को सुनने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मानसरोवर स्थित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सीएम को हाल ही में बने सूर्य नमस्कार के वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी सुपुर्द किया. वहीं, सीएम ने राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के दो होनहार छात्रों को भी पुरस्कृत किया.
कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब कुछ बताया. उसे बच्चों ने देखा और सुना है. इस अनुसार बच्चे यदि काम करेंगे, तो अच्छा रहेगा. तनाव मुक्त करने के प्रधानमंत्री ने जो भी सुझाव दिए हैं उसे सभी को सीखना चाहिए. प्रधानमंत्री का ये कार्यक्रम यूट्यूब पर भी उपलब्ध है, जहां से इसे दोबारा सुना और देखा जा सकता है. साथ ही जीवन में आत्मसात करके आगे बढ़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वो कोटा की कोचिंग क्लासेस को कहेंगे कि वो प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा दिखाएं और सुनाएं.
वहीं, इस दौरान मौजूद रही मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सार्थक चर्चा की है. छोटे-छोटे विषयों को इंटरेस्टिंग अंदाज में समझाया है. बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी सुझाव दिया है कि वो बच्चों से मित्रतापूर्ण व्यवहार रखें. प्रधानमंत्री का मोटिवेशन देश के करोड़ों बच्चों के लिए माइलस्टोन बनेगा. इस कार्यक्रम को देखने के बाद बच्चों में परीक्षा को लेकर अब कोई डर नहीं रहेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि वो खुद दो छोटे बच्चों की मां है. उन्होंने बतौर मां भी प्रधानमंत्री जी से सीखा कि बच्चों के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए और किस तरह उन्हें मोटिवेटेड रखना चाहिए.
वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय की छात्रा यशस्वी गुरबाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने परीक्षा के दौरान रूटीन बनाने, अच्छा खान-पान रखने की भी शिक्षा दी और प्रेशर नहीं लेने का सुझाव भी दिया. वहीं, छात्र अनंत जैन ने बताया कि पीएम ने परीक्षा से नहीं डरने का सुझाव दिया है और इसे उत्सव के तौर पर मनाने की बात कही है. इस कार्यक्रम से अभिभावक भी सीखेंगे की परीक्षा के दौरान बच्चों की रूटीन एक्टिविटीज बंद ना की जाए.