कैमूरः बिहार के कैमूर में प्रेमी की हत्या मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रेमिका ने अपनी दो बहनों और उसके प्रेमी के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस गिरफ्तार चारों आरोपी से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई कर रही है.
कैमूर में हत्याः यह मामला जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र का है. घटना के बारे में कैमूर एसपी ने बताया कि मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक का पड़ोस की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फोन कर बहाने से मिलने के लिए बुलायी थी. इसके बाद उसने अपनी दो बहन और बहन की प्रेमी के साथ कुल 4 लोगों ने उक्त युवक की हत्या कर दी.
ब्लैकमेल करने के आरोप में हत्याः आरोपी प्रेमिका को जब लगा कि घटना बारे में लोगों को पता चल जाएगा तो उसने तीनों की मदद से शव को बगल में नहर किनारे दफन कर दिया. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक लड़की का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था. इसी कारण चारों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.