पटना:मनचलों की हरकतों से स्कूल की बच्चियां आए दिन परेशान होती थीं. स्कूल आते जाते मनचलेउन पर फब्तियां कसते और उनके साथ छेड़छाड़ करते थे. लेकिन आज मनचलों ने सारी हदें पार कर दीं जिसके बाद छात्राओं ने हिम्मत दिखाई और मनचले को सबक सिखाने की ठान ली.
पटना में छात्राओं ने मनचलों को सिखाया सबक: दरअसल मनचला पिस्टल के साथ क्लास रूम में घुसकर छात्राओं से छेड़खानी करने लगा.मनचलों की इस हरकत के बाद छात्राओं के साथ ही स्कूल की शिक्षकों ने भी अपना आपा खो दिया और मनचलों को सबक सिखाया. मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक सरकारी हाई स्कूल का है.
"सिगरेट पीकर मुंह में फूंकता है. हमें रोज परेशान करता है. स्कूल आने-जाने में भी डर लगता है."- छात्रा
हथियार के साथ मनचले स्कूल में घुसे:स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि आए दिन मनचले स्कूल के सामानों की न केवल चोरी कर रहे थे बल्कि स्कूलों में घुसकर क्लासरूम में पढ़ रहीं छात्राओ को भी तंग किया करते थे. ऐसे में सोमवार के दोपहर तकरीबन 2:00 बजे खिड़की फांद कर लफंगे क्लासरूम में घुस आए.
छात्राओं ने मनचलों को खदेड़ा तीन फरार, 1 धराया: मनचले हाथ में पिस्टल दिखाते हुए लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे. शिक्षक और कुछ छात्राओं ने दिलेरी दिखाते हुए उन युवकों को खदेड़ दिया. इस दौरान तीन युवक भागने में सफल रहे और एक युवक को पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवक की सभी ने मिलकर जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
मनचले को किया गया पुलिस के हवाले:स्कूल की प्रधानाध्यापक ने बताया कि आए दिन स्कूल में लफंगे घुस जाते हैं, ये लोग नशा भी करते हैं. कई बार पुलिस को सूचना दी गई. चारदीवारी पर लफंगे बैठे हुए रहते हैं. ऐसे में आज भी स्कूल में घुसकर चोरी करने और छात्रों के साथ छेड़खानी करने के नियत से आए थे जिसे पकड़ लिया गया. एक्शन लेने के लिए पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. इसके साथ ही मसौढ़ी डीएसपी से गुजारिश की गई है कि स्कूल टाइम के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाए ताकि पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं के बीच माहौल भयमुक्त रहे.
"बाहरी तत्व हैं जो स्कूल में आ जाते हैं. कभी ग्रिल काटकर ले जाते हैं तो कभी गेट उखाड़ ले जाते हैं. लड़कियों को भी परेशान किया जा रहा था. जब विद्यालय बंद हो जाता तो वो लड़का आता और कहां से क्या चुराना है देखता था. आज लड़कियों की कक्षा में घुसकर उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश कर रहा था. उनके साथ अश्लील हरकत कर रहा था और गालियां दे रहा था. हमने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है."- प्रभारी प्रधानाचार्य
यह भी पढ़ें-VIDEO: युवक को महंगी पड़ी छेड़खानी, युवती ने की मनचले की जमकर धुनाई..