बिजनौर: यूपी में एक बार फिर से हिजाब विवाद गर्मा गया है. कानपुर के बाद अब बिजनौर के कॉलेज में भी छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंच गईं. बिजनौर के देहात थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कुछ मुस्लिम छात्राओं का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था.
वायरल वीडियो में स्कूल की छात्राएं हिजाब पहने हुए हैं. वायरल वीडियो में छात्राएं कह रही हैं कि स्कूल में प्रार्थना के बाद प्रिंसिपल द्वारा हिजाब पहनकर स्कूल आने पर उन्हें घर जाने के लिए कहा गया और परिजनों को स्कूल बुलाने की बात भी कही गई. इस वायरल वीडियो के बाद स्कूल में डीआईओएस जांच करने के लिए पहुंचे. वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है.
बिजनौर जिले के जनता इंटर कॉलेज महुआ में सोमवार को कुछ मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंच गईं. छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें हिजाब में स्कूल आने से मना किया था. जिस पर छात्राओं से उनके परिजनों को बुलाने की बात कही.
56 सेकेंड के वायरल वीडियो में करीब एक दर्जन छात्राएं स्कूली यूनिफॉर्म में हिजाब पहने हुए दिख रही हैं. वीडियो बनाते हुए मोबाइल के पीछे खड़ा कोई शख्स छात्राओं से पूछ रहा है कि स्कूल समय में आप यहां क्या कर रही हैं. इस पर छात्राएं जवाब देती हैं कि उन्हें हिजाब की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया है.