उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के बाद अब बिजनौर पहुंचा हिजाब विवाद; छात्राओं को इंटर कॉलेज से निकाला, कहा- गले में दुपट्टा, चोटी बांधकर आएं - Hijab Controversy - HIJAB CONTROVERSY

बिजनौर जिले के जनता इंटर कॉलेज महुआ में सोमवार को कुछ मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंच गईं. छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें हिजाब में स्कूल आने से मना किया था. जिस पर छात्राओं से उनके परिजनों को बुलाने की बात कही.

Etv Bharat
बिजनौर में हिजाब पहनकर स्कूल पहुंचीं छात्राएं. (Video Credit; Viral Video)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 4:22 PM IST

बिजनौर: यूपी में एक बार फिर से हिजाब विवाद गर्मा गया है. कानपुर के बाद अब बिजनौर के कॉलेज में भी छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंच गईं. बिजनौर के देहात थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कुछ मुस्लिम छात्राओं का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था.

वायरल वीडियो में स्कूल की छात्राएं हिजाब पहने हुए हैं. वायरल वीडियो में छात्राएं कह रही हैं कि स्कूल में प्रार्थना के बाद प्रिंसिपल द्वारा हिजाब पहनकर स्कूल आने पर उन्हें घर जाने के लिए कहा गया और परिजनों को स्कूल बुलाने की बात भी कही गई. इस वायरल वीडियो के बाद स्कूल में डीआईओएस जांच करने के लिए पहुंचे. वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है.

बिजनौर में हिजाब पहने छात्राओं के वायरल वीडियो पर प्रिंसिपल शिवेंद्र पाल सिंह ने रखी अपनी बात. (Video Credit; ETV Bharat)

बिजनौर जिले के जनता इंटर कॉलेज महुआ में सोमवार को कुछ मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंच गईं. छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें हिजाब में स्कूल आने से मना किया था. जिस पर छात्राओं से उनके परिजनों को बुलाने की बात कही.

56 सेकेंड के वायरल वीडियो में करीब एक दर्जन छात्राएं स्कूली यूनिफॉर्म में हिजाब पहने हुए दिख रही हैं. वीडियो बनाते हुए मोबाइल के पीछे खड़ा कोई शख्स छात्राओं से पूछ रहा है कि स्कूल समय में आप यहां क्या कर रही हैं. इस पर छात्राएं जवाब देती हैं कि उन्हें हिजाब की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया है.

छात्राओं का कहना था कि वह सुबह स्कूल गई थीं. प्रेयर के बाद प्रिंसिपल ने उनसे कहा है कि वह हिजाब को उतार कर और गले में दुपट्टा डालकर व दो चोटी बांधकर स्कूल आएं. प्रिंसिपल ने उनसे अपने अभिभावकों को साथ लेकर आने को भी कहा है.

बरहाल वायरल वीडियो को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल शिवेंद्र पाल सिंह का कहना है कि कल छात्राओं को स्कूल ड्रेस में अन्य छात्राओं की तरह आने के लिए बोला गया था. लेकिन, धर्म को लेकर इन छात्राओं से कोई भी ऐसी बात नहीं कही गई, जिससे किसी के धर्म विशेष को ठेस लगे.

हमने स्कूल में सभी बच्चों को समान ड्रेस पहनने के लिए कहा था. लेकिन, इनके अभिभावकों द्वारा जब बिना हिजाब के छात्राओं को स्कूल न भेजने की बात कही गई तो मैंने बिना किसी एतराज के छात्राओं को स्कूल आने के लिए कह दियाा और आज भी छात्राएं उसी तरह से आई हैं.

ये भी पढ़ेंःकानपुर कॉलेज में फिर से हिजाब पहनकर पहुंचीं छात्राएं, मामले ने पकड़ा तूल, SDM करेंगे जांच

Last Updated : Aug 13, 2024, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details