उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती परीक्षा में 2 नंबर से फेल हुई छात्रा, रिजल्ट के बाद दे दी जान

Kanpur News : बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 15 hours ago

कानपुर :जिले के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने पुलिस परीक्षा में फेल होने पर खौफनाक कदम उठा लिया. बीते कई वर्षों से पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रही युवती ने आत्महत्या कर ली. बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)



दो नंबर से हुई फेल : बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाले नागेंद्र सिंह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. नागेंद्र के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है. नागेंद्र की पत्नी शोभा शिक्षामित्र हैं. नागेंद्र ने बताया कि, उनकी बड़ी बेटी सृष्टि (22) बचपन से ही पढ़ने में काफी ज्यादा तेज थी. पिछले 5 वर्षों से वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी. सृष्टि ने यूपी पुलिस की परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम 21 नवंबर को आया था तो इसमें उसे दो नंबर से सफलता नहीं मिल सकी. उसके सामान्य महिला वर्ग के नंबर 203 में से 201 नंबर आए थे. इसके बाद से वह काफी ज्यादा गुमसुम और परेशान रहने लगी थी.



देर रात तक की पढ़ाई, फिर दे दी जान : परिजनों के मुताबिक, सृष्टि के आत्महत्या करने से पहले उसने देर रात तक अपनी बहन के साथ पढ़ाई की थी. छोटी बहन के सोने के बाद सृष्टि ने कमरे में आत्महत्या कर ली. सुबह जब परिजन उठे तो उनके होश उड़ गए, इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं बेटी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुला हाल है.


इस पूरे मामले में बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में शिक्षक ने की आत्महत्या; आर्थिक समस्या के चलते डिप्रेशन में थे, इलाज के दौरान मौत

यह भी पढ़ें : देवरिया के इंजीनियरिंग छात्र ने फिरोजाबाद में की आत्महत्या, निजी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मिली लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details