बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया. उन्होंने अखिलेश यादव को वोट का सौदागर बताया, साथ ही मुस्लिम वोट के लिए देश को बेच देने की भी बात कही. उत्तर प्रदेश में एक सपा नेता का नाम नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आने पर उसके बचाव में उतरे अखिलेश यादव के संबंध में गिरिराज सिंह ने ये आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 'मीठा-मीठा घट घट और तीता तीता थू थू करने वाले लोग हैं.'
"उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक नाबालिक लड़की का मुस्लिम युवक द्वारा दुष्कर्म मामले में अखिलेश यादव समर्थन में उतर जाते हैं, क्योंकि इन्हें मुसलमानों का वोट लेना है. अगर कोई बलात्कारी होगा तो उसके संबंध में कहेंगे कि जानबूझकर फंसाया जा रहा है. ये लोग वोट के लिय देश को बेच देने वाले लोग हैं."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
सीमांचल में हिंदुओं की घटती संख्या पर चिंताः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीमांचल के इलाके में लगातार घट रहे हिंदुओं की संख्या को लेकर चिंता जतायी. गिरिराज सिंह ने कहा कि वह सीमांचल की वस्तु स्थिति को जानने के लिए वहां जा रहे हैं. बता दें कि गिरिराज सिंह इन दिनों बेगूसराय दौरे पर हैं. इस दौरान वो लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में सोमवार 2 सितंबर को बेगूसराय के कारगिल भवन में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह पत्रकारों से बात करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा.