पटनाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में जो सरकार थी जनता उनसे नाराज चल रही थी. महाराष्ट्र में जिस तरह से मुसलमान को टूल बनाकर विपक्षी पार्टियों ने सांप्रदायिकता का खेल खेला था, जनता ने उसे नकार दिया है. महाराष्ट्र में इस बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
"झारखंड और महाराष्ट्र दोनों जगह हमारी जीत होगी. ये इंडिया गठबंधन ने महाराष्ट्र में सांप्रदायिकता का नंगा नृत्य किया वह पूरी तरह से फेल हो गया. महाराष्ट्र ने इन्हें नकार दिया. लालू यादव अगर बोलकर संतोष कर रहे हैं तो कर लें."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (ETV Bharat) इंडिया गठबंधन फेल हो गयाः गिरिराज सिंह से जब सवाल किया गया कि लालू यादव दावा कर रहे हैं कि झारखंड और महाराष्ट्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी. इसपर उन्होंने कहा कि वह कुछ बोलकर संतोष करना चाहते हैं. जो मन में लिए हुए हैं वह आस मन में ही रह जाएगा. लालू यादव अडानी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, इसपर गिरिराज सिंह ने साफ-साफ कहा कि खुद भ्रष्टाचार की दलदल में फंसे हुए हैं और दूसरे की गिरफ्तारी की मांग करते हैं.
भ्रष्टाचार पर बोलना लालू यादव को शोभा नहींः गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव को ये सब नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि उन पर ही कई भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इस आरोप में वह जेल में भी रह चुके हैं. उनके द्वारा इस तरह की बात करना कहीं से भी शोभा नहीं देता है. गिरिराज सिंह ने कहा कि दोनों जगह एनडीए की सरकार बन रही है और बिहार के चारों सीट पर एनडीए की जीत होगी.
यह भी पढ़ेंः