नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर आज शाम चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम गया है. दिल्ली में मतदान करने की तारीख 25 मई है जिसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इस बार वोटिंग पर्सेंटेज को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों के अलावा नगर निकायों की तरफ से भी लोगों को भागीदार बनाने की अनूठी पहल की जा रही हैं.
नई दिल्ली नगरपालिक परिषद (एनडीएमसी) ने अपने अधीनस्थ क्षेत्र के उन स्टोर्स, रेस्टोरेंट और दुकानों की लिस्ट जारी की है जहां इंक वोटर्स को डिस्काउंट दिया जाएगा. इसमें पिज्जा हट से लेकर पिंड ब्लूची, हल्दीराम, नाथू स्वीट्स, केएफसी, सबवे, कैफे कॉपी डे जैसे कुल 92 स्टोर्स/शॉप्स/रेस्टोरेंट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:AAP ने राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर BJP को घेरा, कहा- ED के डर से दिया इस्तीफा
एनडीएमसी अधिकारियों के मुताबिक 25 मई को चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भागीदार बनाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. एनडीएमसी की ओर से पिछले दिनों ऐलान किया था कि खान मार्केट के सभी फूड्स आउटलेट्स पर आइटम्स की खरीद पर 15% की छूट दी जाएगी. यह छूट सिर्फ उन लोगों को ही मिलेगा जो मतदान करने के बाद स्याही का निशान खरीदारी के वक्त दिखाते हैं.
वोटिंग करने के बाद स्टोर्स, रेस्टोरेंट में पाएं छूट (Etv bharat) बता दें कि इससे पहले एमसीडी के अलग-अलग जोन के अंतर्गत खासकर करोल बाग व नजफगढ़ जोन के होटल्स और गेस्ट हाउस में 25 मई को वोट देने वाले मतदाताओं को स्याही का दिखाने पर 20% की छूट देने का ऐलान किया गया था. इसके बाद 'बर्गर किंग' भी 25 और 26 मई के लिए स्पेशल ऑफर का ऐलान कर चुका है.
वोटिंग करने के बाद स्टोर्स, रेस्टोरेंट में पाएं छूट (Etv bharat) एनडीएमसी की ओर से जारी की गई लिस्ट में स्पष्ट किया गया है कि यह छूट/डिस्काउंट सिर्फ वोटिंग करने वालों को ही दिया जाएगा. इसमें 10 पर्सेंट से लेकर 15, 20, 25 फीसदी से लेकर 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट शामिल है. डीएलएफ साउथ स्क्वायर मॉल, सरोजनी नगर के पिज्जा हट पर यह डिस्काउंट 50 पर्सेंट तक मिलेगा.
वोटिंग करने के बाद स्टोर्स, रेस्टोरेंट में पाएं छूट (Etv bharat) ये भी पढ़ें: मतदान करने वालों को खान मार्केट में आइटम्स पर मिलेगी 15% की छूट, NDMC की अनूठी पहल