सोलन: हिमाचल प्रदेश में लहसुन की खेती करने वाले किसानों को इन दिनों लहसुन के बेहतरीन दाम मिल रहे हैं. शुक्रवार को सब्जी मंडी सोलन में लहसुन की बड़ी मात्रा में खेप पहुंची. ये लहसुन सोलन और सिरमौर के क्षेत्र से किसान लेकर मंडी में पहुंचे हैं. जिसके दाम किसानों को ₹85 प्रति किलो से लेकर ₹165 प्रति किलो तक मिले हैं. ग्रेडिंग के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों किसानों को लहसुन के दाम मिल रहे हैं.
कम बारिश का फसल पर असर
हालांकि कम बारिश होने से इस बार फसल पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है, लेकिन बावजूद इसके पैदावार अच्छी मात्रा में हुई है. सिरमौर के पच्छाद से आए किसान अर्जुन सिंह ने बताया कि इस बार लहसुन का उत्पादन काफी अच्छा हुआ है. किसानों को मंडी में लहसुन के दाम भी अच्छे मिल रहे हैं. कम बारिश का असर जरूर पड़ा है फसल पर, अगर समय पर अच्छी बारिश हो जाती तो लहसुन की पैदावार और ज्यादा मात्रा में होती.
सिरमौर में लहसुन की सबसे ज्यादा पैदावार
बता दें कि सिरमौर जिले में लहसुन की सबसे ज्यादा पैदावार होती है. सिरमौर के बाद कुल्लू जिले में भी लहसुन की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इसके अलावा सोलन और शिमला जिले के क्षेत्रों में भी लहसुन उगाया जाता है. सिरमौर और सोलन में अप्रैल के अंत तक लहसुन की फसल तैयार हो जाती है. जिले में सबसे पहले फसल तैयार होने के कारण शुरू में किसानों को मंडी में काफी ज्यादा फायदा मिलता है.