ऊना: ग्राम पंचायत भदसाली में डबल मर्डर मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस हत्याकांड के बाद चार आरोपियों को पुलिस ने सोमवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि गोलीकांड के मुख्य आरोपी अधिवक्ता देशदीप जसवाल उर्फ दीपू को पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया है जिन दो लोगों की गोलीकांड में मौत हुई वे ग्राम पंचायत प्रधान के पति और पुत्र थे. मरने वालों की पहचान संजीव कुमार और पुत्र रविंद्र कुमार के तौर पर हुई है.
ये था मामला
बीते कल सोमवार को दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहा जमीनी विवाद खून खराबे में बदल गया. दोनों पक्षों में सुबह जमीनी विवाद को लेकर पहले झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के शख्स ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से दूसरे पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में पिता और पुत्र थे.
आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश
मंगलवार सुबह पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए इस केस को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का लेखा-जोखा मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा "315 बोर दोनाली बंदूक से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. अभी हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बंदूक को रिकवर किया जाएगा." वहीं, मंगलवार को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच आगे बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या, गोली मारकर उतारा मौत के घाट