राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह पर प्रहार, कहा- काला चश्मा लगाकर घूम रहे तो कैसे दिखेगा विकास - Shekhawat attacked Karan Singh

Gajendra Singh Shekhawat attacked Congress candidate Karan Singh Uchiyarda, जोधपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी काला चश्मा पहनकर घूम रहे हैं, इसलिए उन्हें क्षेत्र में विकास नजर नहीं आ रहा है.

Shekhawat attacked Karan Singh
Shekhawat attacked Karan Singh

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 8:23 PM IST

भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर. जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को उनके 10 साल में कराए विकास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं. इसके पीछे असल वजह यह है कि वो काला चश्मा पहनकर घूम रहे हैं. इसलिए उन्हें जोधपुर क्षेत्र में विकास कार्य नहीं दिख रहे हैं. दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी ने पिछले 10 साल में जोधपुर में कोई विकास कार्य नहीं कराने और एयरपोर्ट का काम पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए शेखावत पर हमला बोला था. इसके जवाब में रविवार को भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें विकास दिखता ही नहीं है. ऐसे में उन्हें लगता है कि कांग्रेस प्रत्याशी काला चश्मा पहनकर घूम रहे हैं, इसलिए उन्हें विकास कार्य नहीं दिख रहे हैं.

असल में शेखावत रविवार को अपने प्रधान चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने चित-परिचित अंदाज में कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो मित्र चुनाव लड़ रहे हैं, कल मैंने कहीं सुना, वो कह रहे थे कि 40 साल से जोधपुर एयरपोर्ट का विकास नहीं हुआ. उन्हें शर्म आती थी, जब वो एयरपोर्ट पर आते थे. जोधपुर एयरपोर्ट इतना छोटा क्यों है? ऐसे में मैं कांग्रेस के मित्र से कहना चाहता हूं कि मुझे आए 10 साल हुए हैं. मुझसे पहले आपके भाई साहब थे. दो बार मुख्यमंत्री भी रहे. पांच बार सांसद रहे. तीन बार केंद्र में मंत्री भी थे. फिर दोषी कौन है? उनसे जाकर पूछना चाहिए कि आपके आका क्या रहे थे? इतने वर्षों से एयरपोर्ट क्यों नहीं बना? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं कि देश में 10 साल पहले जितनी एयरपोर्ट थे, आज उसके दोगुने एयरपोर्ट बन गए हैं. उत्तर भारत में जितने एयरपोर्ट होते थे, उतने तो आज केवल उत्तर प्रदेश में बन गए हैं. जोधपुर एयरपोर्ट को हम विश्वस्तरीय बना रहे हैं.

Shekhawat attacked Karan Singh

इसे भी पढ़ें -गज्जू बन्ना ने 10 साल में कुछ नहीं करवाया, अब अकेले नेता बना रहना चाहते हैं : उचियारड़ा

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना :शेखावत ने विपक्षी प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें रास्ते में जाते हुए रिंग रोड नहीं दिखती होगी. जब वो रिंग रोड क्रॉस करते होंगे तो उनकी आंखें चौंधिया जाती होगी. शायद इसलिए उन्हें रिंग रोड के कार्य नहीं दिख रहे होंगे. वो फलोदी भी इसी रोड से होकर गए होंगे. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कह रहे हैं कि जोधपुर में पानी नहीं पहुंचा. खैर, संविधान में जल राज्य का विषय है. पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. पीएम मोदी ने योजना बनाई, राजस्थान को सबसे अधिक धनराशि आवंटित की गई, लेकिन तत्कालीन सरकार से पूछना चाहिए कि जल जीवन मिशन में राजस्थान नीचे से दूसरे नंबर पर क्यों है? इसमें दोष किसका है?

इसे भी पढ़ें -खुद को बाहरी बताने पर बिफरे शेखावत, बोले- पहले अपने राजकुमार की तरफ देखें

पीएम मोदी के लिए 40 दिन दीजिए :केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2014 में आपने 5 लाख से अधिक वोटों से जीत दिलाई थी. पिछले चुनाव में जब पूरी सरकार खड़ी थी, तब भी आपने पौने तीन लाख वोटों से विजय दिलाकर सरकार को पराजित किया था. अब आपने अपने लिए बड़ा लक्ष्य तय कर लिया है. मुझे इसमें एक प्रतिशत भी संदेह नहीं है, लेकिन एक अपील करना चाहता हूं कि हम कहीं अति आत्मविश्वास में धोखा न खा जाएं. इसलिए कार्यकर्ताओं को 40 दिनों तक पीएम मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्पित भाव से काम करने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details