लखनऊ :ADG समेत कई IAS व IPS अफसरों का खुद को परिचित बता कर जालसाज ने हमीरपुर निवासी ठेकेदार से नौकरी के नाम पर 85 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित ठेकेदार ने पीजीआई थाने में जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
जालसाज ने ऐसे फंसाया जाल में :हमीरपुर के सूफीगंज निवासी ठेकेदार मो. फिरोज ने पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस को बताया है कि दो वर्ष पहले पीजीआई इलाके में उनकी मुलाकात संदीप त्रिपाठी से हुई थी. संदीप ने खुद को एक एडीजी समेत कई आईपीएस और आईएएस अफसरों का परिचित बताया. इतना ही नहीं उसने फिरोज के सामने ही एक शख्स से बात की और कहा कि दूसरी तरफ एडीजी हैं. संदीप ने कथित एडीजी की पत्नी के लिए सोने के जेवर और विदेश यात्रा के लिए हवाई टिकट की भी बात की. इसके बाद संदीप ने फिरोज से कहा कि वह उनके रिश्तेदारों की सरकारी नौकरी लगवा सकता है, हालांकि हर आदमी के लिए 30 लाख रुपए लगेंगे. फिरोज संदीप के बातचीत के लहजे पर भरोसा कर बैठा और आरोपी के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी थी. इतना ही नहीं, 55 लाख रुपए उन्होंने संदीप को उधार भी दे दिए.