उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ADG से करीबी का दिया झांसा, नौकरी दिलाने के नाम पर ठेकेदार के 85 लाख लेकर फरार, FIR - 85 lakhs cheated - 85 LAKHS CHEATED

कई IAS व IPS अफसरों का खुद को परिचित बता कर जालसाज ने हमीरपुर निवासी ठेकेदार से नौकरी के नाम पर 85 लाख रुपए ठग लिए.

ठेकेदार से 85 लाख ठगे.
ठेकेदार से 85 लाख ठगे. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 6:42 AM IST

लखनऊ :ADG समेत कई IAS व IPS अफसरों का खुद को परिचित बता कर जालसाज ने हमीरपुर निवासी ठेकेदार से नौकरी के नाम पर 85 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित ठेकेदार ने पीजीआई थाने में जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

जालसाज ने ऐसे फंसाया जाल में :हमीरपुर के सूफीगंज निवासी ठेकेदार मो. फिरोज ने पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस को बताया है कि दो वर्ष पहले पीजीआई इलाके में उनकी मुलाकात संदीप त्रिपाठी से हुई थी. संदीप ने खुद को एक एडीजी समेत कई आईपीएस और आईएएस अफसरों का परिचित बताया. इतना ही नहीं उसने फिरोज के सामने ही एक शख्स से बात की और कहा कि दूसरी तरफ एडीजी हैं. संदीप ने कथित एडीजी की पत्नी के लिए सोने के जेवर और विदेश यात्रा के लिए हवाई टिकट की भी बात की. इसके बाद संदीप ने फिरोज से कहा कि वह उनके रिश्तेदारों की सरकारी नौकरी लगवा सकता है, हालांकि हर आदमी के लिए 30 लाख रुपए लगेंगे. फिरोज संदीप के बातचीत के लहजे पर भरोसा कर बैठा और आरोपी के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी थी. इतना ही नहीं, 55 लाख रुपए उन्होंने संदीप को उधार भी दे दिए.

एडीजी से मिलने पर खेल आया सामने :पीड़ित ने बताया कि जब वह उस एडीजी से मिलने पहुंचे, जिससे संदीप ने बात की थी तो उन्होंने बताया कि वह किसी संदीप नाम के युवक को नहीं जानते. इसके बाद जब आरोपी के घर पहुंचे तो वह नहीं मिला और न ही उसका फोन लग रहा था. आरोप है कि कुछ देर बार संदीप ने कॉल कर उन्हें हत्या करने की धमकी दी. पीजीआई के एडिशनल इंस्पेक्टर अमित सिंह के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में आग के बाद विस्फोट, कई मकान धराशायी, मलबे में दबकर महिला-बच्ची समेत 4 की मौत, 6 गंभीर - firecracker warehouse explosion

ABOUT THE AUTHOR

...view details