बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में श्राद्ध कर्म के दौरान बड़ा हादसा, गंडक नदी में नहाने गए 4 युवक डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम - Youths Drowned In Gopalganj - YOUTHS DROWNED IN GOPALGANJ

Four Youths Drowned In Gandak: गोपालगंज में श्राद्ध कर्म के दौरान गंडक नदी में नहाने गए चार युवक डूब गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लापता युवकों की तलाश में जुटी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Four Youths Drowned In Gandak
गोपालगंज में डूबे चार युवक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 2:35 PM IST

गोपालगंज में डूबे चार युवक (ETV Bharat)

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंजजिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मुंजा गांव के पास श्राद्ध कर्म के दौरान स्नान करने गए चार युवक गंडक नदी में डूब गए. लापता युवकों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर तलाश अभियान में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम (ETV Bharat)

गंडक नदी में डूबे चार युवक: लापता युवकों में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर मटियारी गांव निवासी सतन राय के 18 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, 14 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार, नवलेस राय के 19 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार और श्रीलाल यादव के 18 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार शामिल है. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र केजादोपुर मटियारी गांव निवासी नवलेस राय की मां के आज श्राद्ध कर्म के दौरान ये हादसा हुआ है.

गंडक नदी में युवकों की तलाश शुरू (ETV Bharat)

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?:वहीं पीड़ित परिजन नवलेश राय ने बताया कि श्राद्ध कर्म के रीति रिवाज के अनुसार परिवार के सभी लोग मुंडन कराने के बाद मुंजा बोल्डर के पास गंडक नदी में स्नान करने गए थे. गंडक नदी में नहाने के दौरान सुजीत कुमार डूबने लगा. डूबते युवक को बचाने गए तीनों युवक सुमित कुमार, निखिल कुमार और संजीव कुमार भी नदी की तेज धार में बह गए.

"आज मेरी मां का दशकर्म था. मुंडन करने के बाद गंडक नदी में नहाने के दौरान एक लड़का डूबने लगा. उसे बचाने गए और तीन लड़के नदी में डूब गए."-नवलेश राय, पीड़ित परिजन

श्राद्ध कर्म के दौरान डूबे युवक (ETV Bharat)

तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम: युवकों को बहता देख परिजनों ने इस घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की खोजबीन शुरू कर दी है लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चला है. मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जो गंडक नदी में लापता युवकों की तलाश में जुट गई है. वहीं इस मामले में सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि बैकुंठपुर के मुंजा गांव में चार युवक डूब गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम (ETV Bharat)

"नवलेश राय की मां का आज दशकर्म था, उसी दौरान गंडक नदी में नहाने गए चार लड़के डूब गए हैं. एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन की मदद से लापता लड़को की तलाश जारी है. अगर कोई घटना घटित होता है तो बिहार सरकार के तरफ से आपदा की राशि चार लाख रुपये दी जाएगी."-प्रदीप कुमार, सदर एसडीएम, गोपालगंज

पढ़ें-'35 गांवों को डूबो ले गई गंडक', बाढ़ की विनाशलीला देख कटाव पीड़ितों का छलका दर्द - Erosion in Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details