नई दिल्ली : दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 मई की रात हुई हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद आदिल अंसारी (19) और फैसल (18) और 15 और 17 साल के दो नाबालिग आरोपियों के रूप में हुई है. इनमें से आदिल और फैसल गौतमपुरी में रहते हैं. जबकि, दोनों नाबालिग सीलमपुर में रहते हैं.
नॉर्थ ईस्ट जिला के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि 17 मई की रात 12 बजे जगप्रवेश चंद्र अस्पताल से एक लड़के की चाकू लगने से मौत होने की सूचना मिली थी. जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि इकबाल की बायीं, दायीं जांघ और पीठ पर चाकू से छह बार हमला किया गया था. इकवाल सीलमपुर (दिल्ली) के गौतम पुरी के गली नंबर 5 के पास सड़क पर घायल अवस्था में मिला था.
ये भी पढ़ें :नोएडा पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद बड़ा एक्शन, पूरी पुलिस चौकी निलंबित
उसकी पहचान इकबाल पुत्र सुलेमान निवासी दहलबाड़ी सिंघिया, बगलबाड़ी (किशनगंज, बिहार) के रूप में हुई. घटना से पहले वह टी-168, गली नंबर 5, गौतम पुरी, सीलमपुर में रह रहा था. यहां वह एक जींस फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम कर रहा था. करीब एक हफ्ते पहले एक आरोपी आदिल (19) का किसी छोटी सी बात पर गली में इकवाल से झगड़ा हो गया था. इसके बाद आदिल और अन्य तीन युवकों ने इकवाल को सबक सिखाने की योजना बनाई.
घटना वाली रात को बदमाशों ने इकवाल को उसकी गली में ही घेर लिया था और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में सीलमपुर थाना पुलिस ने 18 मई को आईपीसी की धारा 302 में मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरू की गई थी. जहां आज हत्या में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जानें डिटेल