नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भाजपा के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया. इस पर सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र अपने आप में दिल्ली की सभी समस्याओं को हल करता है. सोशल वेलफेयर स्कीम्स को आगे बढ़ाया जाएगा. जिन लोगों को अभी तक इनका लाभ नहीं मिला उन लोगों को भी योजनाओं में जोड़ा जाएगा.
साथ ही कहा, असंगठित वर्ग के जितने भी लोग कामगार, ऑटो ड्राइवर, रिक्शा ड्राइवर उन सभी को संगठित करके वेलफेयर बोर्ड बनाकर उनके कल्याण के लिए काम किया जाएगा. इन सभी को हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा. इंफ्रास्ट्रक्चर को वर्ल्ड लेवल पर शानदार बनाया जाएगा. अनऑथराइज्ड कॉलोनी के लोगों को भी निर्माण करने की अनुमति दी जाएगी और उन्हें मालिकाना हक भी दिया जाएगा.
भाजपा सांसद ने कहा, यह बहुत बड़ी बात है कि दिल्ली की जिन समस्याओं को अभी तक किसी ने हल करने के बारे में सोचा नहीं उन समस्याओं को 3 साल में समाधान करने की गारंटी दी गई है. दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जनता अब आप-दा से मुक्ति चाहती है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 11 साल में कोई काम नहीं किया. उन्होंने सिर्फ झूठे वादे किए हैं.
गृहमंत्री ने दी गारंटी: उन्होंने कहा अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद इन सभी बातों को पूरा किया जाएगा. साथ ही जो गरीब कल्याण की योजनाएं चल रही हैं वह योजना चलती रहेगी इस बात की भी गारंटी गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करने के दौरान दी है. बता दें कि शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया गया. इससे पहले 21 जनवरी को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा संकल्प पत्र का दूसरा भाग और 17 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पहला भाग जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें :