नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों प्रचार पूरे जोरों पर है. इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशियों के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित शिवराज सिंह चौहान, अर्जुन राम मेघवाल, हर्ष मल्होत्रा और हरदीप सिंह पुरी, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर और संजीव बालियान जैसे पार्टी के बड़े चेहरे जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा भाजपा के गोरखपुर से सांसद रवि किशन और सांसद मनोज तिवारी भी जगह-जगह जनसभाएं करके भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे. भाजपा की तरफ से कुल 20 जनसभाएं होंगी. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से सांसद संजय सिंह आज चार जनसभाएं कर वोट मांगेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह शाम नरेला विधानसभा में जनसभा करेंगे. वहीं शिवराज सिंह चौहान करावल नगर और कृष्णा नगर में जनसभा करेंगे. स्मृति ईरानी की जनसभाएं ओखला और रोहिणी में होंगी. उधर हरदीप सिंह पुरी की जनसभा मादीपुर में होगी. इसके अलावा अर्जुन राम मेघवाल की जनसभाएं विश्वास नगर और तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा शालीमार बाग में जनसभा करेंगे.
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah 26 जनवरी, 2025 को नरेला, दिल्ली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 25, 2025
लाइव देखें:
📺https://t.co/AQ8fS81Kn2
📺https://t.co/3XWiQUfnzS pic.twitter.com/zUF6kueIqe
भाजपा सांसद मनोज तिवारी रोहतास नगर और मुस्तफाबाद में जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा गोरखपुर से भाजपा के सांसद रवि किशन शाहदरा, आरके पुरम, पटेल नगर और मोती नगर में जनसभा करेंगे. वहीं अनुराग ठाकुर रोहिणी और ग्रेटर कैलाश और पटेल नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके अलावा संजीव बालियान विकासपुरी में जनसभा करेंगे.
उधर कांग्रेस के खेमे से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शकूर बस्ती से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश लूथरा के समर्थन में जनसभा करेंगे. वहीं आप सांसद संजय सिंह शकूर बस्ती, ग्रेटर कैलाश, राजेंद्र नगर और बल्लीमारान में जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 5 फरवरी को मतदान और मतगणना 8 फरवरी को होगी.
ये भी पढ़ें :