नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास दंपति पर चाकू से हमला कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को वेलकम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूट गया मोबाइल, चार्जर और 1 हजार रुपये कैश बरामद किया गया. डीसीपी आशीष मिश्रा ने शनिवार को बताया कि गुरुवार रात वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास एक महिला और उनके पति पर हमला कर लूटपाट की सूचना मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब तक दंपती को जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.
डीसीपी ने कहा, दंपती ने बताया कि वे मोती नगर के रहने वाले हैं और उनके साथ वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास झील पार्क इलाके में करीब शाम 7 बजे चार लड़कों ने चाकू से हमला किया था. इस दौरान आरोपियों ने उसका मोबाइल, पर्स आदि की लूट की थी. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यम से जानकारी इकट्ठा की गई. खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान आसिफ, अमन और फैजल के रूप में हुई.
पूछताछ करने पर गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की और अपने अन्य साथियों के बारे में भी बताया. विस्तृत जांच में पता चला कि आरोपी आसिफ उर्फ फलक पहले भी 2 आपराधिक मामलों में शामिल था. फरार आरोपी को पकड़ने का प्रयास जारी है. वहीं मामले में आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :