नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली नगर निगम के सभी स्कूलों में भव्य समारोह आयोजित किए गए. इन समारोह के लिए प्रत्येक क्षेत्र में एक शिक्षा अधिकारी को अधिकृत किया गया था. मध्य क्षेत्र के विनोबा पुरी विद्यालय में शिक्षा निदेशक संजय सिंह की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों, अध्यापकों, विद्यालय के कर्मचारियों और पूर्व विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं.
दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग की तरफ से इस वर्ष एक नई पहल 'आओ चलें अपनी जड़ों की ओर, थामकर अपनी बचपन की डोर' की शुरुआत करते हुए संबंधित क्षेत्र के निगम के उन पूर्व विद्यार्थियों को भी आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया गया. ये पूर्व विद्यार्थी अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और समाज में अपना सकारात्मक योगदान दे रहे हैं. निगम के विपूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियों को जानकर वर्तमान छात्रों में नई ऊर्जा का संचार हुआ.
कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन: गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर सभी विद्यालयों द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, संगीत, नृत्य, नाटक, कविता पाठ, क्विज प्रतियोगिता एवं चित्रकारिता जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित सांसकृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने देशप्रेम, एकता और अखंडता का संदेश दिया. यह अनूठी पहल निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.
यह भी पढ़ें-