नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने सोमवार को दिल्ली के कृष्णा नगर, शाहदरा और लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो आयोजित कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि वे "आप" उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं. हरभजन सिंह ने केजरीवाल की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि दिल्ली के लोग जानते हैं कि केजरीवाल अपनी सभी गारंटियां पूरा करने में सक्षम हैं.
हरभजन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केजरीवाल ने पहले भी मुफ्त बिजली, पानी, सरकारी स्कूलों में सुधार, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल जैसी गारंटियों को सफलतापूर्वक लागू किया है. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी केजरीवाल सरकार चुनाव से पहले दी गई 15 गारंटियों को पूरी ईमानदारी से लागू करेंगे.
#WATCH | Delhi | AAP MP Harbhajan Singh says, " ... i have come here in the support of sk bagga and i hope that he wins with a lot of votes... arvind kejriwal provided a lot of facilities like water and electricity and today the 15 guarantees given by him today will all be… pic.twitter.com/B1QPb3NFh1
— ANI (@ANI) January 27, 2025
कृष्णा नगर में "आप" प्रत्याशी विकास बग्गा, शाहदरा में जितेंदर सिंह शंटी और लक्ष्मी नगर में बीबी त्यागी के समर्थन में आयोजित रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. हरभजन सिंह ने कहा कि जनता का ये उत्साह इस बात का संकेत है कि दिल्ली एक बार फिर "आप" सरकार को चुनने के लिए तैयार है.
केजरीवाल जो वादा करते, उसे पूरा भी करते हैं: हरभजन सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि केजरीवाल जो वादा करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं. पहले भी उन्होंने बिजली-पानी मुफ्त देने का वादा किया था और इसे पूरा किया. सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार किया गया. मोहल्ला क्लीनिक जैसे मॉडल को लागू किया गया, जिसे देशभर में सराहा गया. अब उनकी नई 15 गारंटियां भी जनता के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम हैं.
हरभजन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में एक ऐसा शासन मॉडल प्रस्तुत किया है, जहां आम जनता की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाती है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे "आप" के पक्ष में मतदान कर इस विकास यात्रा को जारी रखें. रोड शो के दौरान हरभजन सिंह ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना.
15 गारंटियों को लेकर प्रचार अभियान: दिल्ली के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जनता के बीच अपनी 15 गारंटियों को लेकर जोरदार प्रचार अभियान चलाया है. इनमें महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार गारंटी और स्वच्छ पानी की उपलब्धता जैसी योजनाएं शामिल हैं. हरभजन सिंह का ये रोड शो पार्टी के प्रचार अभियान को और मजबूती देने का प्रयास था.
ये भी पढ़ें:
- दिल्ली के VVIP इलाके में गहरा सकता है पानी का संकट, जानिए क्या है कारण
- दिल्ली में आ सकता है पीने के पानी का संकट! आतिशी ने कहा- "हरियाणा से यमुना में छोड़ा जा रहा जहरीला पानी"
- दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में CM आतिशी ने फहराया तिरंगा, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
- ये दिल्ली है जनाब ! यहां पैसा उधार मिल सकता है, मगर पानी नहीं...., जानें लोगों ने ऐसा क्यों कहा ?
- यमुना में बढ़ा अमोनिया का स्तर, दिल्ली में इन इलाकों में हो सकता है पानी का संकट