हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने दलाई लामा से की मुलाकात, चीन की दमनकारी नीति की जमकर की आलोचना - Nancy Pelosi meets Dalai Lama - NANCY PELOSI MEETS DALAI LAMA

Former US Speaker Nancy Pelosi meets Dalai Lama in Dharamshala: हिमाचल प्रदेश दौरे पर पहुंची पूर्व अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने धर्मशाला के मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने चीन की दमनकारी नीति की जमकर आलोचना की.

पूर्व अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने दलाई लामा से की मुलाकात
पूर्व अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने दलाई लामा से की मुलाकात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 9:30 PM IST

पूर्व अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने दलाई लामा से की मुलाकात (ETV Bharat)

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर कांगड़ा जिले के मैक्लोडगंज पहुंची पूर्व अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ज्ञान, परंपरा, करुणा, आत्मा की पवित्रता और प्रेम का भंडार हैं. वहीं, इस दौरान नैंसी ने चीन की दमनकारी नीति की जमकर आलोचना की.

पूर्व अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने बताया, "दलाई लामा ने कहा है कि वह लंबे समय तक जीवित रहेंगे. यह हम सब के लिए हर्ष की बात है. दलाई लामा की विरासत हमेशा जीवित रहेगी. इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति पर तंज कसते हुए कहा कि तुम चले जाओगे और कोई भी तुम्हें किसी भी चीज का श्रेय नहीं देगा".

नैंसी पेलोसी ने कहा कि दलाई लामा मेरी इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे. जब मैं चीनी सरकार की आलोचना करती हूं तो, वे कहते हैं, आइए नैंसी के लिए प्रार्थना करें कि वह उसे अपने नकारात्मक रवैये से छुटकारा दिलाए. उन्होंने कहा कि आज परिवर्तन आ रहा है और जल्द ही चीन की दमनकारी नीतियां पूरे विश्व के सामने उजागर हो जाएंगी.

बता दें कि पूर्व अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के साथ अमेरिकी कांग्रेस का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बीते दिन धर्मशाला दौरे पर आया. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने आज तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. इस दौरान मैक्लोडगंज में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तिब्बत के विभिन्न संगठनों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस मौके पर अमेरिका के प्रतिनिधित्व दल सदस्यों को तिब्बत संस्कृति के रूप में गत्का देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता को आया पैनिक अटैक, कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे सीएम सुक्खू

Last Updated : Jun 19, 2024, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details