कोटा में पूर्व न्यास अध्यक्ष हरिकृष्ण जोशी के साथ सतीश पूनिया. (ETV Bharat Kota) कोटा :भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया गुरुवार को कोटा दौरे पर रहे. यहां वे पूर्व न्यास अध्यक्ष हरिकृष्ण जोशी के घर उनकी पत्नी रानी जोशी के देहांत पर शोक व्यक्त करने गए पहुंचे थे. इस दौरान हरिकृष्ण जोशी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीपी जोशी किसी को नहीं जानते हैं, जबकि सतीश पूनिया बच्चे-बच्चे को जानते थे.
हरिकृष्ण जोशी ने कहा कि बीजेपी में ऐसा युग बदला है कि सतीश पूनिया जैसा व्यक्ति, जिसका बच्चे बच्चे से संपर्क है, वह हमारे प्रदेश के अध्यक्ष नहीं हैं. इस दौरान पूनिया ने कहा कि साढ़े तीन साल उन्होंने बतौर प्रदेश अध्यक्ष काम किया है. इस पर हरिकृष्ण जोशी ने कहा कि आपको राजस्थान से ही बाहर कर दिया गया.
पढ़ें.सतीश पूनिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, राहुल को बताया अपरिपक्व नेता का पैमाना ! - Pooniya targeted Rahul Gandhi
किरोड़ी के सवाल पर नहीं दिया जवाब :सतीश पूनिया से जब मीडिया ने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के एसओजी अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाने का सवाल पूछा तब उन्होंने कहा कि इस संबंध में डॉ. मीणा ही ज्यादा बेहतर बता पाएंगे. सतीश पूनिया से जब हरियाणा के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 10 सालों में केंद्र की नीतियों से हरियाणा में बुनियादी विकास काफी ज्यादा हुआ है. मनोहर लाल खट्टर और नायब सैनी के नेतृत्व में अच्छी सरकार वहां पर चली है, इसलिए लोगों में जन विश्वास बीजेपी के लिए बढ़ा है. पिछले लोकसभा चुनाव में पांच सीट जरूर आई है, लेकिन विधानसभाओं के अनुसार हम कांग्रेस से काफी ज्यादा आगे हैं. यह गति निरंतर आगे बढ़ेगी और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएगी.
केंद्र बजट पर बोले पूनिया :केंद्रीय बजट में राजस्थान से आगे कई राज्य रहे हैं. इस सवाल के जवाब में सतीश पूनिया ने कहा कि गठबंधन है, बजट समावेशी होता है. इसके अनुसार ही बजट का एलोकेशन किया जाता है. बीते 10 सालों में देश में बिना किसी भेदभाव के बहुत काम एनडीए और भाजपा की सरकारों ने किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस गरीब, किसान, महिला और नौजवान पर है. इस बजट में भी ऐसे कई प्रावधान हैं, जिनका फायदा इन वर्गों को मिला है. राजस्थान का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने वाला है. भजनलाल शर्मा की सरकार पेपर लीक पर एसआईटी से लेकर ईआरसीपी व तमाम मुद्दों पर काम कर रही है. कोटा में सतीश पूनिया का स्वागत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची डूंगरपुर, महामंत्री मुकेश विजय, राजेन्द्र अग्रवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष साहिल मिर्जा, चमन तिवारी व रवि चौधरी सहित कई नेताओं ने किया.