बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'रहूंगा जेल में.. लेकिन मिलूंगा इसी बंगले में', सरेंडर करने से पहले बोले मुन्ना शुक्ला - MUNNA SHUKLA

बृजबिहारी हत्याकांड में सजायाफ्ता मुन्ना शुक्ला आज सरेंडर करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं भले ही जेल में रहूंगा लेकिन लोगों से अपने बंगले में मिलूंगा.

MUNNA SHUKLA
मन्ना शुक्ला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2024, 9:05 AM IST

Updated : Oct 16, 2024, 9:48 AM IST

पटना:बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या में सजा मिलने के बाद आरजेडी नेता और पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला आज पटना जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने उनको दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. वहीं सरेंडर करने से पहले मुन्ना शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की और भरोसा दिलाया कि वह हर मुश्किल वक्त में अपने लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

'रहूंगा जेल में लेकिन मिलूंगा बंगले में': अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए 55 वर्षीय मुन्ना शुक्ला ने कहा कि वह भले ही उम्रकैद की सजा काटने के लिए जेल जा रहे हैं लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि भले ही मैं जेल में रहूंगा लेकिन आप लोगों से मेरी मुलाकात इसी बंगले में होगी. हर मुश्किल वक्त में मैं आपलोगों के साथ खड़ा रहा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा.

सरेंडर से पहले मन्ना शुक्ला का बयान (ETV Bharat)

"मुन्ना शुक्ला जेल जा रहा है. आजीवन कारावास हो गया है. इसका टेंशन नहीं है. मुन्ना शुक्ला की सरकार बनेगी. मुन्ना शुक्ला रहेगा जेल में, आपलोगों से मिलेगा इसी बंगला में."- मुन्ना शुक्ला, पूर्व विधायक, लालगंज

पूर्व विधायक मन्ना शुक्ला (ETV Bharat)

26 साल पहले हुआ था बृजबिहारी का मर्डर: 13 जून 1998 को राबड़ी सरकार में मंत्री बृजबिहारी प्रसाद का मर्डर हुआ था. आईजीआईएमएस में उनको गोलियों से भून दिया गया था. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए यूपी का कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला खुद आया था. सुप्रीम कोर्ट ने 3 अक्टूबर को मुन्ना शुक्ला समेत दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जबकि पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को राहत देते हुए बरी कर दिया. इससे पहले 2014 में पटना हाईकोर्ट ने मुन्ना शुक्ला समेत 8 आरोपियों को बरी कर दिया था.

अपने समर्थकों के साथ मन्ना शुक्ला (ETV Bharat)
Last Updated : Oct 16, 2024, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details