कुल्लू:विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ सीट पर कब्जा जमाया, जबकि बीजेपी को हमीरपुर सीट पर जीत मिली. कांग्रेस ने देहरा सीट से सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा था. अब बीजेपी ने कांग्रेस पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अबकी बार वंशवाद को बढ़ावा दिया है, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर में ही भाजपा को जनता का साथ मिला है. उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस किसी भी गलतफहमी में ना रहे, क्योंकि हर बार यही देखा गया है कि उपचुनाव में सत्ता पक्ष की जीत होती है. ऐसे में कांग्रेस आम जनता के खिलाफ जो फैसले ले रही है, उसका आने वाले समय में प्रदेश की जनता भाजपा के साथ मिलकर विरोध करेगी.
'उपचुनाव में कांग्रेस ने किया शक्तियों का दुरुपयोग'
पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि देहरा विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने जगह-जगह कहा कि उनकी पत्नी को जिताओ तो मुख्यमंत्री का साथ पाओ. ऐसे में कांग्रेस सरकार ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया. भले ही कांग्रेस ने उपचुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन कांग्रेस की यह कारगुजारी अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है.