मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेबाक बयानों वाले पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का इंतकाल, इंदिरा के सुपर 100 में से एक थे 'अजीज' - know aziz qureshi political journey

Know Aziz Qureshi Political Journey: अपने बयानों से चर्चाओं में रहने वाले तीन राज्यों के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने शुक्रवार को अंतिम सांसे ली. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के सुपर 100 कांग्रेस कार्यकर्ताओं में से अजीज कुरैशी एक थे. पढ़िए राजनीतिक सफर...

Know Aziz Qureshi Political Journey
बेबाक बयानों वाले पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का इंतकाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 4:21 PM IST

भोपाल।अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का इंतकाल हो गया, वे 83 साल के थे. अजीज कुरैशी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका भोपाल के अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां सुबह उनका निधन हो गया. अजीज कुरैशी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम में राज्यपाल रह चुके हैं. अजीज कुरैशी के भतीजे सुफियान अली के मुताबिक पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी.

इंदिरा के सुपर 100 में से एक थे अजीज

अजीज कुरैशी की गिनती मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं में रही है. 24 अप्रैल 1940 को भोपाल में जन्मे कुरैशी ने पार्टी में जमीनी कार्यकर्ता से काम शुरू किया था. अजीज कुरैशी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी नेता माने जाते रहे. इंदिरा गांधी द्वारा चुने गए 100 कांग्रेस कार्यकर्ताओं में से वह एक थे. उन्होंने 1959 में प्रदेश कांग्रेस सहकारी आयोजक के रूप में काम करना शुरू किया. वे कांग्रेस चुनाव समिति के 1980 में सचिव बनाए गए. कुरैशी भारतीय युवा कांग्रेस के संस्थापक सदस्य और भोपाल में उसके पहले महासचिव थे.

इंदिरा गांधी के करीबी थे अजीज कुरैशी

अजीज कुरैशी ने पहली बार 1972 में विधानसभा का चुनाव लड़ा और सीहोर सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचे. उन्हें कांग्रेस सरकार में सिंचाई एवं ऊर्जा मंत्री बनाया गया. 1976 से 77 तक वे प्रदेश के शिक्षा एवं धर्मस्व मंत्री भी रहे. 1981 से 84 तक वे राज्य मत्स्य विकास निगम के अध्यक्ष रहे. 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें सतना लोकसभा सीट से मैदान में उतारा, जहां से वे जीतकर लोकसभा पहुंचे.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का निधन

यहां पढ़ें...

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रियंका गांधी के सॉफ्ट हिंदुत्व पर कांग्रेस में बढ़ी बेचैनी, चुनाव हारने तक की अजीज कुरैशी ने दे दी वार्निंग

Sehore: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने RSS पर साधा निशाना, भाजपा को बताया मिस्डकाल पार्टी

तीन राज्यों में रहे राज्यपाल

अजीज कुरैशी तीन राज्यों में राज्यपाल भी रहे हैं. 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. इसके पहले 2012 में वे उत्तराखंड के राज्यपाल रहे. वे मिजोरम के राज्यपाल भी रह चुके हैं. कमलनाथ की सरकार में अजीज कुरैशी को मध्य प्रदेश ऊर्दू अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. अजीज कुरैशी हमेशा अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चाओं में बने रहे. हालांकि कई बार उनके निशाने पर अपनी ही कांग्रेस पार्टी रहती थी. पार्टी को लेकर किए गए अपने बयानों पर उन्होंने एक बार यह भी कह दिया कि यदि बयान किसी को चुभते हों, तो पार्टी यदि उन्हें चाहे तो कांग्रेस से निकाल सकती है.

Last Updated : Mar 1, 2024, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details