पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू प्रसाद के रेल मंत्री के कार्यकाल को उनका काला अध्याय बताया है. उन्होंने कहा कि अगर रेलवे को मुनाफा हुआ है तो फिर 90 हजार करोड़ रुपए कहां गए? उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि उस समय न तो एयरपोर्ट जैसे रेलवे स्टेशन थे और न ही वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें चल रहीं थीं.
सुशील मोदी का लालू पर अटैक : सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के बाद यूपीए-2 में रेल मंत्री बनी ममता बनर्जी ने ही मुनाफे में लाने के दावे की पोल खोल दी थी. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद ने नौकरी के बदले जमीन लेने का ऐसा घोटाला किया, जिसमें परिवार के पांच लोगों को जमानत लेनी पड़ी. तेजस्वी यादव बताएं कि उनके माता-पिता के राज में दलितों के नरसंहार क्यों होते थे? किसानों के खेत क्यों जलाये जाते थे और क्यों सवर्णों को लाइन में खड़ा कर गोली मार दी जाती थी?