हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'जानबूझकर भर्तियों को लटका रही सरकार, युवाओं को अब आश्वासन नहीं परिणाम चाहिए' - pending recruitments and results

हिमाचल प्रदेश में लंबित भर्तियों और परीक्षा परिणाम का मुद्दा कई महीनों से चर्चाओं में हैं. अब विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हो गया है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सरकार पर लंबित भर्तियों और परीक्षा परिणामों को लेकर निशाना साधा है.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का सरकार पर निशाना
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का सरकार पर निशाना ((फाइल फोटो))

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 7:10 PM IST

शिमला:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी न करने पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने सरकार को जल्द से जल्द भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करने की सलाह दी है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'सरकार हर विधानसभा सत्र में रुकी हुई भर्तियों को शुरू करने का आश्वासन देती है, लेकिन परिणाम निकालने का प्रयास नहीं कर रही है. सरकार बयानबाजी से ही काम चलाना चाहती है, लेकिन युवा अब बेसब्र हो रहे हैं, इंतज़ार बहुत लंबा हो गया है. इसके अलावा सरकार के किसी न किसी प्रतिनिधि के हर दिन अख़बारों में बयान आते हैं कि जल्दी ही नई भर्तियां निकलेंगी. पुरानी भर्तियों के परिणाम घोषित होंगे, लेकिन यह बातें सिर्फ बयानों से आगे नहीं बढ़ पाती हैं. सबसे दुःखद पहलू यह है कि सरकार परिणाम जारी करने का रास्ता नहीं निकालना चाहती हैं.'

जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'सरकार जानबूझकर भर्तियों को लटका रही है. लगभग दो साल से युवा सड़कों पर इंतजार कर रहे हैं. युवा अब आश्वासनों से थक गए हैं. इतने लंबे समय तक सिर्फ आश्वासनों से काम नहीं चल सकता है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डेढ़ साल से सरकार सिर्फ आश्वासन के सहारे चल रही है. अब बयानबाजी से काम नहीं चलेगा. सरकार अब काम करे और लोगों की समस्याओं का हल निकाले. अब प्रदेश के युवाओं को आश्वासन नहीं भर्ती का परिणाम चाहिए. सरकार जल्दी से जल्दी लंबित पड़ी परीक्षाओं के परिणाम निकाले और नई भर्तियों की घोषणा करे.'

जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'सरकार ने पोस्ट कोड 817 का रिजल्ट जारी तो कर दिया, लेकिन बहुत सारे विभागों में अभी भी नियुक्तियां नहीं दी जा रही हैं. डेढ़ महीने से ज़्यादा का समय रिजल्ट जारी हुए हो गया, लेकिन अभी तक ज़्यादातर विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. पहले रिजल्ट के नाम पर युवाओं को डेढ़ साल तक इंतज़ार करवाया और अब नियुक्ति के नाम पर खेल हो रहा है. इस तरह से सरकार का येप्रयास बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सरकार जल्दी से जल्दी सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे और लंबित पड़े परीक्षा परिणामों को जारी करे.'

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने थपथपाई CM सुक्खू की पीठ, चिट्ठी में हिमाचल सरकार की इस योजना को सराहा

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सुक्खू सरकार ने किया ऐसा काम, अब इतने हजार महिलाओं को मिल रहा है ये इनाम

Last Updated : Sep 15, 2024, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details