शिमला:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी न करने पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने सरकार को जल्द से जल्द भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करने की सलाह दी है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'सरकार हर विधानसभा सत्र में रुकी हुई भर्तियों को शुरू करने का आश्वासन देती है, लेकिन परिणाम निकालने का प्रयास नहीं कर रही है. सरकार बयानबाजी से ही काम चलाना चाहती है, लेकिन युवा अब बेसब्र हो रहे हैं, इंतज़ार बहुत लंबा हो गया है. इसके अलावा सरकार के किसी न किसी प्रतिनिधि के हर दिन अख़बारों में बयान आते हैं कि जल्दी ही नई भर्तियां निकलेंगी. पुरानी भर्तियों के परिणाम घोषित होंगे, लेकिन यह बातें सिर्फ बयानों से आगे नहीं बढ़ पाती हैं. सबसे दुःखद पहलू यह है कि सरकार परिणाम जारी करने का रास्ता नहीं निकालना चाहती हैं.'
जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'सरकार जानबूझकर भर्तियों को लटका रही है. लगभग दो साल से युवा सड़कों पर इंतजार कर रहे हैं. युवा अब आश्वासनों से थक गए हैं. इतने लंबे समय तक सिर्फ आश्वासनों से काम नहीं चल सकता है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डेढ़ साल से सरकार सिर्फ आश्वासन के सहारे चल रही है. अब बयानबाजी से काम नहीं चलेगा. सरकार अब काम करे और लोगों की समस्याओं का हल निकाले. अब प्रदेश के युवाओं को आश्वासन नहीं भर्ती का परिणाम चाहिए. सरकार जल्दी से जल्दी लंबित पड़ी परीक्षाओं के परिणाम निकाले और नई भर्तियों की घोषणा करे.'