हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीनियर सिटीजन हुए पूर्व सीएम जयराम, 60 किलो का केक काटकर मनाया जन्मदिन, सीएम सुक्खू भी बोले हैप्पी बर्थडे टू यू - JAIRAM THAKUR BIRTHDAY

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में अपना 60वां जन्मदिन मनाया. डिटेल में पढ़ें खबर...

जयराम ठाकुर ने मनाया अपना 60वां जन्मदिन
जयराम ठाकुर ने मनाया अपना 60वां जन्मदिन (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 5:10 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सोमवार को 60 साल के हो गए. नेता प्रतिपक्ष ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 60 किलो का केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष के सरकारी आवास पर सोमवार सुबह ही बधाई देने वालों का तांता लग गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर पहाड़ी नाटी डालकर पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर जश्न मनाया.

जयराम ठाकुर की पत्नी उन्हें केक खिलाती हुई (सोशल मीडिया)

अपने जन्मदिन पर पूर्व सीएम ने कहा "मैं अब सीनियर सिटीजन हो गया हूं. उम्र के इस पड़ाव तक पहुंचने पर मैं अपने देवी-देवताओं और माता-पिता का धन्यवाद करता हूं. मेरे माता-पिता ने बहुत संघर्ष में जिंदगी गुजारी है. उनका मुझ पर आर्शीवाद रहा. जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा समाज सेवा में गुजारा है और जो बची हुई जिंदगी है वो भी समाज सेवा में गुजरे मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है."

सीएम सुक्खू ने भी दी बधाई

जयराम ठाकुर ने कहा मुझे रात 12 बजे से ही जन्मदिन की बधाई को लेकर लोगों के फोन और संदेश आने लग गए थे जिसके लिए मैं प्रदेश की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बधाई दी है. सीएम सुक्खू ने X पर पोस्ट कर टैग करते हुए लिखा "@jairamthakurbjp जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं"

सांसद अनुराग ठाकुर ने भी की लंबी उम्र की कामना

वहीं, हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने भी नेता प्रतिपक्ष को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. X पर पोस्ट करते हुए अनुराग ठाकुर ने लिखा "हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्रीराम से आपके सुखद, स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं".

ये भी पढ़ें: अब नहीं चढ़नी होगी लोअर बाजार से मिडिल बाजार जाने के लिए सीढ़ियां, विक्रमादित्य सिंह ने किया लिफ्ट का उद्घाटन, जानें कितना रहेगा किराया?

ABOUT THE AUTHOR

...view details