उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टियागो की नंबर प्लेट स्कार्पियो पर लगाकर चल रहे भाजपा नेता - FORGERY With VEHICLE NUMBER - FORGERY WITH VEHICLE NUMBER

भाजपा नेता वाहन प्रेम के चक्कर में अजब गजब कारनामे (FORGERY With VEHICLE NUMBER) कर रहे हैं. बीते दिनों भाजपा के एमएलसी उमेश द्विवेदी की फाॅर्च्यूनर विवादों में आई थी. इसके बाद अब भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला की स्कार्पियो चर्चा में है. देखें पूरी खबर...

भाजपा नेता का वाहन प्रेम.
भाजपा नेता का वाहन प्रेम. (Photo Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 11:42 AM IST

Updated : May 16, 2024, 8:20 AM IST

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रौब झाड़ रहा भाजपा नेता. देखें खबर (Video Credit ; Etv Bharat)
वाहन के कागजात. (Photo Credit ; Etv Bharat)

लखनऊ : कुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी का नाम फर्जी चेचिस नंबर के जरिए संदिग्ध फॉर्च्यूनर चलाने के मामले में सामने आया था. दुर्घटना के बाद फर्जी नंबर प्लेट के आधार पर बीमा क्लेम के दौरान पूरे प्रकरण का राजफाश हुआ था. एक ही नंबर की दो फॉर्च्यूनर गाड़ियां सामने आने के बाद भी उक्त प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

वाहन के कागजात. (Photo Credit ; Etv Bharat)

अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. इस मामले में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता का नाम सामने आ रहा है. युवा मोर्चा के नेता जिस स्कॉर्पियो से चल रहे हैं, उस पर एक टियागो गाड़ी की नंबर प्लेट लगी हुई है. अब सवाल उठता है कि स्कॉर्पियो का असली नंबर क्या है और कहीं यह गाड़ी चोरी की तो नहीं है? सवाल यह भी है कि जिस टियागो की नंबर प्लेट इस गाड़ी पर लगी है, वह कहां है?

वाहन होगा चालान. (Photo Credit ; Etv Bharat)



ईटीवी भारत संवाददाता को सूत्रों से पता चला कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला, जिस स्कॉर्पियो पर चलते हैं, उस पर लगी नंबर प्लेट लखनऊ आरटीओ में दर्ज टाटा टियागो की है. यह टियागो धनंजय शुक्ला की पत्नी के नाम पर ही दर्ज है. टाटा टियागो और महिंद्र की स्कॉर्पियो गाड़ी की कीमत में लगभग चार गुने का अंतर है. एक बड़ी गाड़ी पर टियागो की नंबर प्लेट इस ओर इशारा करता है कि इस मामले में कहीं न कहीं नियम ओर कानून को ताक पर रखकर धोखाधड़ी की गई है.

भारतीय जनता पार्टी के सूत्र बताते हैं कि धनंजय शुक्ला लंबे समय से इसी स्कॉर्पियो से चलते हैं. हर दिन इन्हें भाजपा कार्यालय में इसी गाड़ी से आते-जाते देखा जा सकता है. तमाम सीसीटीवी कैमरों में भी आते-जाते इस स्कॉर्पियो के फुटेज मिल जाएंगे.



भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला की महिंद्रा स्कार्पियो कार का नंबर है UP 32 JH 0990. इस मामले में लखनऊ आरटीओ में एक शिकायत की गई. जिसके आधार पर शुरू हुई जांच में पाया गया कि 10 नवंबर 2017 को उनकी पत्नी माधुरी शुक्ला के नाम टाटा टियागो एक्सएम 1.05 आरटीक्यू के नाम से पंजीकृत की गई. नौ नवंबर 2032 तक इसका पंजीकरण वैध है, लेकिन धनंजय शुक्ला लगातार स्कॉर्पियो से चल रहे हैं, जिस पर उनकी पत्नी के नाम दर्ज टियागो की नंबर प्लेट लगी हुई है.


धनंजय शुक्ला भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हैं. हाल ही में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य जब लखनऊ आए थे तो उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर उनकी बैठक तक धनंजय शुक्ला शामिल रहे थे. अब उनकी कार का यह प्रकरण सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में भी चर्चा का बाजार गर्म है.



पत्नी के नाम दर्ज हो चुकी टाटा टियागो का नंबर स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट पर लगा होने को लेकर धनंजय शुक्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनकी टियागो टोल पर दर्ज है. इसलिए वह कई बार स्कॉर्पियो में टियागो का नंबर लगा लेते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी छोटी कार पत्नी के नाम है और स्कॉर्पियो उनकी बहन के नाम है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही स्कॉर्पियो से यह नंबर हटा लेंगे.

यह भी पढ़ें : असम की चेसिस लगी है भाजपा विधायक की फॉर्च्यूनर में, बड़ा सवाल- कहां से आया गाड़ी का ढांचा

यह भी पढ़ें : चोरी की गाड़ियों पर फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाले गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : P7 Sold Record: दुबई में कार नंबर प्लेट पी7 रिकॉर्ड 5.5 करोड़ दिरहम में बिका

Last Updated : May 16, 2024, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details