लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में वन तस्करों के हौसले बुलंद हैं. ग्राम भिक्कमपुर क्षेत्र में एक लकड़ी ठेकेदार ने एक किसान को पैसों का लालच देकर उसके खेत में खड़े शीशम और सिरस के हरे पेडों को कटवा दिया. पेड़ों को काटने के बाद ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ठिकाने लगाने सुल्तानपुर ले जाया जा रहा था, तभी निहंदपुर सुठारी गांव में भ्रमण कर रही रुड़की वन सुरक्षा टीम (एसओजी) ने ट्रैक्टर ट्राली और चालक को पकड़ लिया.
वन विभाग की टीम ने बेशकीमती लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज - LAKSAR CUTTING GREEN TREES
वन विभाग ने बेशकीमती अवैध लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली और चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 15, 2024, 10:48 AM IST
आरोपियों पर किया मुकदमा दर्ज:टीम ने इसकी सूचना वन क्षेत्र अधिकारी लक्सर यशपाल राठौड़ को दी. एसओजी टीम प्रभारी मनोज भारती ने आरोपी ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि गांव के ही लकड़ी ठेकेदार को यह शीशम के पेड़ बेचे हैं. एसओजी टीम ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली समेत शीशम की लकड़ी उनकी सुपुर्दगी में देकर दोनों आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की. पुलिस ने भिक्कमपुर निवासी भूपेंद्र शर्मा व लकड़ी ठेकेदार राजवीर के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया.
ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज:वन क्षेत्राधिकारी यशपाल राठौर ने बताया कि सुबह रुड़की वन सुरक्षा बल (एसओजी) की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी. गश्त के दौरान टीम ने सुल्तानपुर बीट के गांव निहंदपुर सुठारी से शीशम की लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है. आरोपी ट्रैक्टर चालक भूपेंद्र शर्मा और लकड़ी ठेकेदार के विरुद्ध वन अधिनियम में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है और शीशम की लकड़ी को जब्त और ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने की कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-कॉर्बेट का 'काला' अध्याय है 6000 पेड़ों का अवैध कटान, एनजीटी ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी