हल्द्वानी: नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में दंपति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है, जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी गरमपानी पहुंचाया, जहां पति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि, पति-पत्नी ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी पुलिस जांच चल रही है. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पति पत्नी ने उठाया आत्मघाती कदम: बताया जा रहा है कि ऊंचाकोट गांव में दंपति ने ऐसा कदम उठाया. महिला ने ऐसा करने से पहले फोन पर अपने घर से कुछ दूरी पर रहने वाली अपनी देवरानी को ये जानकारी दी थी. ये बात सुनकर देवरानी के पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना के बारे में सुनते ही छोटे भाई ने तुरंत गांव में रहने वाले होमगार्ड सूचना दी. आनन-फानन में होमगार्ड घटनास्थल पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पति-पत्नी को अस्पताल भेजा गया.
घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध, चर्चाएं हुई तेज : व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबिक पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी गरमपानी से 108 एंबुलेंस सेवा से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद गांव के लोग स्तब्ध हैं. दंपति का यह कदम गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही मृतक परिवार में मातम पसरा हुआ है.
पढ़ें- रामनगर में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, बिलखते रह गए परिजन