ETV Bharat / state

अब नैनीताल के चिड़ियाघर में दिखेगा सफेद बाघ, दिल्ली से लाने की तैयारी, जानिए कहां तक पहुंची बात? - WHITE TIGER IN NAINITAL ZOO

नैनीताल के चिड़िया में अभी सफेद बाघ नहीं है, दिल्ली से सफेद बाघ लाने के लिए बातचीत जारी है.

WHITE TIGER IN NAINITAL ZOO
नैनीताल के चिड़ियाघर में दिखेगा सफेद बाघ ! (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2025, 12:50 PM IST

नैनीताल: नैनीताल के चिड़ियाघर में पर्यटकों को जल्द ही सफेद बाघ देखने को मिल सकता है. ये सफेद बाघ दिल्ली से लाया जाएगा. इसके लिए बातचीत का दौर जारी है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के चिड़ियाघर के बाद अब नैनीताल के चिड़ियाघर में भी सफेद बाघ देखने को मिल सकेगा. दिल्ली चिड़िया घर से सफेद बाघ नैनीताल लाने के लिए पत्राचार हुआ है.

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नैनीताल आएगा व्हाइट टाइगर: नैनीताल चिड़िया घर प्रबंधन ने दिल्ली चिड़ियाघर को पत्र लिखकर एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दिल्ली चिड़ियाघर से एक सफेद बाघ और कुछ पक्षियों की मांग की है. जानकारी देते हुए चिड़ियाघर रेंजर प्रमोद तिवारी ने बताया दिसंबर महीने में चिड़ियाघर प्रबंधन ने दिल्ली चिड़ियाघर को पत्र लिखकर बाघ समेत अन्य जानवर देने की मांग की है. जिसके लिए नैनीताल चिड़ियाघर में सभी तैयारियां और औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है.

अब केवल दिल्ली चिड़ियाघर से बाघ को नैनीताल भेजने की संस्तुति मिलनी बाकी है. दिल्ली चिड़ियाघर प्रबंधन की सहमति के बाद एक दल नैनीताल से केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के नियम अनुसार बाघ को लेने के लिए दिल्ली जाएगा. जिसके बाद जल्द ही नैनीताल के चिड़ियाघर में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सफेद बाघ के दीदार हो सकेंगे. बता दें कि उत्तराखंड के किसी भी जू में अभी तक सफेद बाघ नहीं है. नैनीताल चिड़िया घर की बात करें तो यहां 3 बाघ और 8 गुलदार हैं.

नैनीताल चिड़ियाघर के बाघ की डाइट में बदलाव
नैनीताल समेत पहाड़ों में सुबह शाम हो रही ठंड को देखते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन ने नैनीताल चिड़ियाघर में बंद बाघों के डाइट में बदलाव किया है. चिड़ियाघर रेंजर प्रमोद तिवारी ने बताया पहले की अपेक्षा बाघ और गुलदार को अतिरिक्त प्रोटीन, मांस और गर्म चीज खाने में दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- बदला-बदला नजर आ रहा देहरादून Zoo, सहमे से हैं वन्यजीव, बाघों की एंट्री से खौफ!

ये भी पढ़ें- नैनीताल जिले के 6 चौकी प्रभारी और 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जानें कारण

नैनीताल: नैनीताल के चिड़ियाघर में पर्यटकों को जल्द ही सफेद बाघ देखने को मिल सकता है. ये सफेद बाघ दिल्ली से लाया जाएगा. इसके लिए बातचीत का दौर जारी है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के चिड़ियाघर के बाद अब नैनीताल के चिड़ियाघर में भी सफेद बाघ देखने को मिल सकेगा. दिल्ली चिड़िया घर से सफेद बाघ नैनीताल लाने के लिए पत्राचार हुआ है.

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नैनीताल आएगा व्हाइट टाइगर: नैनीताल चिड़िया घर प्रबंधन ने दिल्ली चिड़ियाघर को पत्र लिखकर एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दिल्ली चिड़ियाघर से एक सफेद बाघ और कुछ पक्षियों की मांग की है. जानकारी देते हुए चिड़ियाघर रेंजर प्रमोद तिवारी ने बताया दिसंबर महीने में चिड़ियाघर प्रबंधन ने दिल्ली चिड़ियाघर को पत्र लिखकर बाघ समेत अन्य जानवर देने की मांग की है. जिसके लिए नैनीताल चिड़ियाघर में सभी तैयारियां और औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है.

अब केवल दिल्ली चिड़ियाघर से बाघ को नैनीताल भेजने की संस्तुति मिलनी बाकी है. दिल्ली चिड़ियाघर प्रबंधन की सहमति के बाद एक दल नैनीताल से केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के नियम अनुसार बाघ को लेने के लिए दिल्ली जाएगा. जिसके बाद जल्द ही नैनीताल के चिड़ियाघर में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सफेद बाघ के दीदार हो सकेंगे. बता दें कि उत्तराखंड के किसी भी जू में अभी तक सफेद बाघ नहीं है. नैनीताल चिड़िया घर की बात करें तो यहां 3 बाघ और 8 गुलदार हैं.

नैनीताल चिड़ियाघर के बाघ की डाइट में बदलाव
नैनीताल समेत पहाड़ों में सुबह शाम हो रही ठंड को देखते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन ने नैनीताल चिड़ियाघर में बंद बाघों के डाइट में बदलाव किया है. चिड़ियाघर रेंजर प्रमोद तिवारी ने बताया पहले की अपेक्षा बाघ और गुलदार को अतिरिक्त प्रोटीन, मांस और गर्म चीज खाने में दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- बदला-बदला नजर आ रहा देहरादून Zoo, सहमे से हैं वन्यजीव, बाघों की एंट्री से खौफ!

ये भी पढ़ें- नैनीताल जिले के 6 चौकी प्रभारी और 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जानें कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.