बीकानेर.मान्यता है कि अगर घर में वस्तुएं वास्तु के अनुसार न हो तो परिवार को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वास्तुविद राजेश व्यास कहते हैं कि वास्तु शास्त्र में दिशाओं के अनुसार हर कार्य करने का नियम बताया गया है. कौन सी वस्तु किस दिशा में होनी चाहिए. मान्यता है कि अगर घर में वस्तुएं वास्तु के अनुसार न हो तो परिवार को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ खास बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.
सुख समृद्धि के लिए वास्तु शास्त्र के इन नियमों की करें पालना, दिखेगा जीवन में असर - Vastu Tips - VASTU TIPS
वास्तु का हमारे जीवन में काफी प्रभाव है. जीवन में मिल रहे सकारात्मक और नकारात्मक फल का घर में वास्तु के नियमों के पालन पर निर्भर करता है. माना जाता है कि घर की बनावट निर्माण ही नहीं बल्कि घर में सभी चीजों का वास्तु के नियमों के अनुसार होना जरूरी है.
इन नियमों की करें पालना (FILE PHOTO)
Published : Aug 12, 2024, 8:02 AM IST
- पूजा का स्थान इस तरह से बनाना चाहिए कि पूजा करते समय आपका मुख उत्तर-पूर्व या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए, घर में मंदिर उत्तर पूर्व कोने में बनाना चाहिए, इसे घर का ईशान कोण भी कहा जाता है
- वास्तु शास्त्र में भोजन करने की भी सही दिशा बताई गई है. भोजन करते समय भोजन की थाली दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए और आपका मुख को पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. उतर दिशा की ओर मुंह करके भी शांत चित्त से भोजन करना ठीक रहता है.
- शयन कक्ष में अपने सोने के बिस्तर या पलंग को दक्षिण और उत्तर दिशा में रखना चाहिए अपने बेड को इस तरह से रखें कि सोते समय आपका मुख दक्षिण दिशा की तरफ और आपके पैर उत्तर दिशा की तरफ होने चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक जल का बहाव गलत दिशा में होने से घर में आर्थिक परेशानियां आती हैं। घर के उत्तर पूर्व दिशा में जल का स्थान बनवाएं, और उस जगह से पूरे घर में पानी की सप्लाई का प्रबंध करें.