राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान विधानसभा : पेपर लीक व महिला स्मार्ट फोन जैसे मुद्दों पर लगे सवाल, हंगामे के आसार - पेपरलीक से जुड़े सवाल

राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र अवकाश के बाद आज फिर शुरू होगा. सदन में पेपर लीक और महिला स्मार्ट फोन जैसे मुद्दों पर हंगामे के पूरे आसार है. इस रिपोर्ट में जानिए, किस विधायक ने कौन सा सवाल लगाया है.

Rajasthan Legislative Assembly
राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 8:31 AM IST

Updated : Jan 23, 2024, 9:27 AM IST

जयपुर.3 दिन के अवकाश के बाद राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज मंगलवार से फिर से शुरू होने जा रहा है. सदन के प्रश्न काल में पेपर लीक और पूर्ववर्ती सरकार की महिला स्मार्टफोन योजना से जुड़े मुद्दों पर हंगामे के पूरे आसार हैं. आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल का पहला सवाल ही पेपर लीक से जुड़ा हुआ है, जिसको लेकर उन्होंने सत्र के पहले दिन भी सदन में जमकर हंगामा किया था.

ये महत्वपूर्ण सवाल बरपाएंगे हंगामा : सत्र में पहला सवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और विधायक हनुमान बेनीवाल लगाया था, जिसमें उन्होंने पेपर लीक के दर्ज प्रकरणों की एस.आई.टी. जांच से जुड़े दो सवाल किए. पहला सवाल था- 'क्या यह सही है कि सरकार ने पेपर लीक के दर्ज मामलों की जांच के लिए SIT का गठन किया है ? यदि हां, तो SIT की ओर से किन-किन भर्ती परीक्षाओं की जांच की जायेगी ? भर्ती परीक्षाओं का नाम सहित विवरण सदन में दें.' दूसरा सवाल था- 'प्रदेश में 1 जनवरी, 2014 से अब तक किन-किन भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक के मामले सामने आए और उक्त मामलों में किन-किन के विरुद्ध क्या-क्या कार्रवाई की गई ?.'

बता दें कि हनुमान बेनीवाल ने सत्र के पहले दिन ही RPSC को भंग करने की मांग को लेकर वेल में जाकर हंगामा किया था. वहीं, दूसरे बड़ा सवाल पिछली सरकार के समय स्मार्ट फोन को लेकर लगा है, जिसमें विधायक इंद्रा देवी ने दो सवाल पूछे हैं. पहला- 'क्या यह सही है कि प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार की ओर से चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए थे ? यदि हां, तो अब तक कितनी महिलाओं को स्मार्टफोन दिए गए और उन पर कितनी राशि व्यय की गई ? संख्या सहित विवरण सदन में दें.' दूसरा सवाल- 'प्रदेश में कितनी महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जाना सही है ? क्या सरकार उक्त वंचित महिलाओं को स्मार्टफोन देने का विचार रखती है ? यदि हां, तो कब तक ? विवरण मदन में बताएं.'

इसे भी पढ़ें-छोटी काशी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब, हिन्दू-मुस्लिम सभी ने मिलकर देखा श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण

ये हैं अन्य सवाल :विधानसभा की कार्यवाही के दौरान प्रश्न काल में पहले दिन गृह विभाग और शिक्षा महकमे के अलावा ग्रामीण विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायती राज, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, युवा मामलात और कौशल विकास विभाग के सवाल भी सरकार से पूछे जाएंगे. गोपालन मंत्री से पूछा गया है कि क्या प्रदेश में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत दुधारू पशु की मौत होने पर पशुपालक को 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ? योजना में अब तक कितने पशुपालकों को लाभान्वित किया गया और वर्तमान में कितने आवेदन लम्बित हैं ? भाजपा विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने महिला स्वास्थ्य कर्मी की भर्ती से जुड़ा सवाल भी प्रश्न काल में पूछा है.इसके अलावा विधायक रोहित बौहरा ने विधायक कोष की राशि के आवंटन को लेकर सवाल लगाया है. वहीं, छाबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने बारां जिले के पुलिस थानों में रिक्त पदों का सवाल लगाया है. विधायक सुरेश गुर्जर ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में डीएमपीटी के तहत स्वीकृत कार्यों को लेकर सवाल लगाया है, जबकि गोविंद प्रसाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरथाना में ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर सवाल लगाया है.

विधायक राजकुमार रोत ने पंचायत समिति चिखली (डूंगरपुर) के भवन की स्वीकृति को लेकर तो ऋतु बनावत ने बयाना विधानसभा क्षेत्र के पंजीकृत मंदिर को लेकर सवाल लगाया है. इसी तरह से छगन सिंह राजपुरोहित ने प्रदेश में श्रमिक डायरी के देय लाभ और महिला स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती को लेकर प्रश्न पूछा है. इसके अलावा विधायक लक्ष्मण राम, फूलसिंह मीणा, गोविन्द सिंह डोटासरा, डॉ. जसवन्त सिंह यादव, हरीश चन्द्र मीणा, डूंगरराम गेदर, रामनियाच गाबढ़िया के भी प्रश्न काल में सवाल लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें :राममय हुआ अजमेर, विधानसभा स्पीकर देवनानी ने की आरती, सांसद भागीरथ चौधरी बोले- आज राष्ट्र की हुई प्राण प्रतिष्ठा

पहले दिन 31 सवाल : पहले दिन 31 सवालों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह शेखावत, मदन दिलावर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और जोराराम कुमावत के महकमों के सवाल शामिल होंगे. सदन में पूछे गए सवालों के जवाब मंत्रियों की ओर से दिए जाने के बाद शून्य काल होगा और फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत होगी. वरिष्ठ मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, गजेंद्र सिंह और मदन दिलावर अपने विभागों के साथ सीएम के महकमों के जवाब के लिए भी अधिकृत किए गए हैं.

बेरोजगार युवाओं का सवाल भी सरकार के सामने : चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सरकार से युवा बेरोजगारों से जुड़ा सवाल किया है, जिसमें उन्होंने पूछा है कि हाल ही में कितने युवाओं को कितना बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है ? क्या मौजूदा सरकार ने पिछली सरकार की घोषणा को आगे बढ़ने का मानस रखा है या फिर नहीं. जबकि पूर्व शिक्षा मंत्री और लक्ष्मणगढ़ से विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों से जुड़ा हुआ सवाल किया है, जिसमें उन्होंने सरकार से पूछा है कि क्या कोई तबादला नीति लाने की तैयारी है.

Last Updated : Jan 23, 2024, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details