मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुईझड़प हिंसक हो गयी. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, जिसमें दूसरे पक्ष के पति-पत्नी को गोली लगी और वे जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज में लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
रास्ते के विवाद में फायरिंग: दोनों पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जिन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां जख्मी महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. गोली सरिता देवी के सीने में और उसके पति मधुरंजन वर्मा के हाथ में लगी है.
पति-पत्नी जख्मी: घटना नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मुहल्ले की है. पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी कर एक दोनाली बंदूक और उसका 48 कारतूस के अलावा सिक्सर का 21 गोली बरामद किया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें गोली लगने की घटना कैद हो गई है. जख्मी मधु रंजन वर्मा ने बताया कि पड़ोसी विजय शंकर गुप्ता उर्फ मुन्ना से कल रास्ते को लेकर कहा सुनी हुआ था. उसके बाद सब कुछ ठीक हो गया. वह पांच फुट रास्ता देने को तैयार हो गए.