बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में रास्ते के विवाद में फायरिंग, पति पत्नी घायल, CCTV में कैद हुई वारदात - Motihari Crime

Firing In Motihari: मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हिंसक हो गयी.एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. घटना में दूसरे पक्ष के पति-पत्नी को गोली लगी और वे जख्मी हो गए. पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी की और एक दोनाली बंदूक, 48 कारतूस और सिक्सर का 21 गोली बरामद किया है.

मोतिहारी में रास्ते के विवाद में फायरिंग, पति पत्नी घायल, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
मोतिहारी में रास्ते के विवाद में फायरिंग, पति पत्नी घायल, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 7:24 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुईझड़प हिंसक हो गयी. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, जिसमें दूसरे पक्ष के पति-पत्नी को गोली लगी और वे जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज में लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

रास्ते के विवाद में फायरिंग: दोनों पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जिन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां जख्मी महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. गोली सरिता देवी के सीने में और उसके पति मधुरंजन वर्मा के हाथ में लगी है.

पति-पत्नी जख्मी: घटना नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मुहल्ले की है. पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी कर एक दोनाली बंदूक और उसका 48 कारतूस के अलावा सिक्सर का 21 गोली बरामद किया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें गोली लगने की घटना कैद हो गई है. जख्मी मधु रंजन वर्मा ने बताया कि पड़ोसी विजय शंकर गुप्ता उर्फ मुन्ना से कल रास्ते को लेकर कहा सुनी हुआ था. उसके बाद सब कुछ ठीक हो गया. वह पांच फुट रास्ता देने को तैयार हो गए.

"हम अपने जमीन का बाउंड्री कराने के लिए आज ग्रील लगवा रहे थे. जिसे पड़ोसी विजय शंकर गुप्ता रोकने लगे. तो हमने उनके बाउंड्री का चार ईंट गिरा दिया. जिसके बाद मुन्ना अपने छत पर गए और बंदूक ले कर आ गए. हम उनका फोटो खींचने लगे. मुझे अंदाजा नहीं था कि वह गोली चला देगा,लेकिन उसने गोली चला दी."- मधु रंजन वर्मा,जख्मी

पत्नी की हालत गंभीर: पीड़ित ने बताया कि गोली उसके बांह में लगी है. उसके बाद पत्नी सरिता देवी सामने आई तो उसके ऊपर भी फायर कर दिया.गोली उसके सीने में लगी है. सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मुहल्ले में गोली चलने की सूचना मिली.दो लोग जख्मी हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

"इस मामले में अभियुक्त के घर में छापेमारी की गई.छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक हथियार और कुछ कारतूस बरामद किया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-शिखर चौधरी, डीएसपी,सदर

पढ़ें-गया में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ लूटपाट की कोशिश, विरोध करने पर कई राउंड फायरिंग, कार से आए थे अपराधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details