बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, मची भगदड़, एक बच्चे को पैर में लगी गोली - Firing In Gaya - FIRING IN GAYA

Firing On Police In Gaya : गया में एक बार फिर से अपराधियों का बेखौफ चेहरा सामने आया है. पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

Firing On Police In Gaya
Firing On Police In Gaya (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 8:50 PM IST

गया : बिहार के गया में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. यही वजह है कि अब अपराधी पुलिस को भी निशाना बना रहे. मामला गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की. फायरिंग के बीच नादरागंज शाही मस्जिद वाले इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस क्रम में नमाज पढ़ने जा रहे 15 वर्षीय बच्चे को एक गोली लग गई. पैर में गोली लगने के बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गया में पुलिस पर फायरिंग :दरअसल विष्णुपद थाना की पुलिस दो अपराधियों पकड़ने के लिए उनका पीछा कर रही थी. इस क्रम में अपराधियों ने भागने की कोशिश के दौरान पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग करनी शुरू कर दी. अपराधियों के फायरिंग के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

घटनास्थल पर पहुंची. (ETV Bharat)

एक बच्चे को लगी गोली :पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में थी. ऐसे में लोगों को यह समझ में नहीं आया कि यह पुलिस की टीम है. वहीं लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया. इससे अपराधियों को मौका मिला और दोनों अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल हो गए. पुलिस की ओर कई राउंड फायरिंग अपराधियों के द्वारा की गई. वहीं गोलीबारी के बीच नमाज पढ़ने जा रहे रेहान नाम के बालक को पैर में गोली लगी है. बच्चे को गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के बाद पहुंचे सिटी डीएसपी :वहीं, घटना की जानकारी के बाद गया के सिटी डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. इस संबंध में सिटी डीएसपी पारस नाथ साहू ने बताया कि सिविल ड्रेस में होने कारण लोगों ने पथराव कर दिया था. पूरे मामले का सत्यापन किया जा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि रेहान नाम के 15 वर्षीय बालक को गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

''पूरे मामले की छानबीन हो रही है. दोनों अपराधी फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश कर रही है. फरार अपराधी चिन्हित कर लिए गए हैं.''- पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

गया में बीएससी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

गया में जमीन विवाद में कई राउंड फायरिंग, एक युवक के पेट में लगी गोली

गया में पेट्रोल पंप पर पहुंचे अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details