गया : बिहार के गया में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. यही वजह है कि अब अपराधी पुलिस को भी निशाना बना रहे. मामला गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की. फायरिंग के बीच नादरागंज शाही मस्जिद वाले इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस क्रम में नमाज पढ़ने जा रहे 15 वर्षीय बच्चे को एक गोली लग गई. पैर में गोली लगने के बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गया में पुलिस पर फायरिंग :दरअसल विष्णुपद थाना की पुलिस दो अपराधियों पकड़ने के लिए उनका पीछा कर रही थी. इस क्रम में अपराधियों ने भागने की कोशिश के दौरान पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग करनी शुरू कर दी. अपराधियों के फायरिंग के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
एक बच्चे को लगी गोली :पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में थी. ऐसे में लोगों को यह समझ में नहीं आया कि यह पुलिस की टीम है. वहीं लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया. इससे अपराधियों को मौका मिला और दोनों अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल हो गए. पुलिस की ओर कई राउंड फायरिंग अपराधियों के द्वारा की गई. वहीं गोलीबारी के बीच नमाज पढ़ने जा रहे रेहान नाम के बालक को पैर में गोली लगी है. बच्चे को गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के बाद पहुंचे सिटी डीएसपी :वहीं, घटना की जानकारी के बाद गया के सिटी डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. इस संबंध में सिटी डीएसपी पारस नाथ साहू ने बताया कि सिविल ड्रेस में होने कारण लोगों ने पथराव कर दिया था. पूरे मामले का सत्यापन किया जा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि रेहान नाम के 15 वर्षीय बालक को गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.