मुंगेर :बिहार के मुंगेरमें एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने एक बच्चे के सिर में गोली मार दी. वजह चौंकाने वाली है. वारदात मंगलवार शाम जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की है. बच्चे का इलाज मुंगेर हायर सेंटर में चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मुंगेर में 8 साल के बच्चे को मारी गोली :बताया जाता है कि मंगलवार की शाम अंशु (8 वर्ष) अपने घर के बाहर ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहा था. इसी बीच नीतीश कुमार नाम का शख्स वहां पर पहुंचा और उसने बच्चे से पास के दुकान के सिगरेट लाने के लिए कहा. इस पर बच्चे ने ठंड का हवाला देते हुए सिगरेट लाने से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर नीतीश कुमार ने पिस्टल निकाली और बच्चे के सिर में गोली मार दी और फरार हो गया.
बच्चे ने सिगरेट लाने से किया था मना :गोली मासूम अंशु के सिर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुन लोग मौके पर जुट गए. परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली आनन फानन में सदर अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बच्चे की सिर में फंसी गोली : मुंगेर सदर अस्पताल के डॉक्टर अनुराग कुमार ने बताया कि ''बच्चे की हालत गंभीर है, उसके सिर में गोली फंसी हुई है. निकालने की कोशिश जारी है.'' इस बीच बच्चे के पिता रौशन कुमार ने कहा कि ''घर में सीमेंट का काम चलने के कारण अंशु कुछ दोस्तों के साथ घर के पास अलाव ताप रहा था.' इसी दौरान उसे गोली मारी गई'