हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ढालपुर के निजी रेस्टोरेंट में लगी आग, एक युवती की हुई मौत - Fire in restaurant at Dhalpur - FIRE IN RESTAURANT AT DHALPUR

Fire in restaurant: ढालपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. आग लगने के चलते एक युवती की मौत हो गई है. वहीं, दो अन्य युवक घायल हो गए. घायल युवकों का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

कुल्लू में युवती की हुई मौत
कुल्लू में युवती की हुई मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 11:07 PM IST

कुल्लू: जिला कल्लू के मुख्यालय ढालपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. आग लगने के चलते एक युवती की मौत हो गई है. वहीं, दो अन्य युवक घायल हो गए. घायल युवकों का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक युवती के शव को अपने कब्जेमें ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए ढालपुरअस्पताल भेज दिया है. रेस्टोरेंट में आग किन कारणों के चलते लगी इसकी पुलिस जांच कर रही है.

वहीं, पुलिस ने मृतक युवती के परिजनों को भी सूचित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक रविवार शाम के समय अचानक निजी रेस्टोरेंट में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. रेस्टोरेंट के भीतर दम घुटने से एक युवती की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य युवक घायल हो गए. वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:"गरीबों को लगाया जाएगा पैसे का इंजेक्शन, करोड़ों परिवारों को बनाया जाएगा लखपति"

ये भी पढ़ें:कंगना मुंबई जाकर अपना काम संभाले, यहां की जिम्मेदारियां मैं संभालूंगा: विक्रमादित्य सिंह -

तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव हादसे की सूचना मिलते ही ढालपुर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं. तहसीलदार हरि सिंह यादव ने बताया कि इस दुर्घटना में बाली चौकी की रहने वाली एक युवती आरती की मौत हुई है. वहीं, दो युवकों का ढालपुर अस्पताल में इलाज जारी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details