रोहतास : गर्मी के तपिश बढ़ते ही पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले से सामने आ रही है. जहां पहाड़ी इलाकों के जंगल में आज आग लग गई.
स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी सूचना:दरअसल, सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास कैमूर पहाड़ी के जंगल की ओर जाने वाले रास्ते में आग लग गई है. आग की लपटें तेजी से जंगल की तरफ बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है.
सिगरेट से आग लगने की आशंका:प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से जंगल की झाड़ियां धू-धू कर जल रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ताराचंडी से मांझर कुंड जाने वाले रास्ते में किसी ने सिगरेट जलाकर फेंक दिया होगा, जिससे धूप के कारण सुखी झाड़ियां में आग पकड़ लिया. ऐसे में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. जानकारी मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को फैलने से रोकने की कवायद शुरू कर दी. फिलहाल आग कैसे लगी यह बता पाना मुश्किल है.