बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर के पहाड़ी इलाके में मौजूद जंगल मे लगी आग, धू-धू कर जली झाड़ियां - FIRE IN Rohtas - FIRE IN ROHTAS

Fire In Rohtas: कैमूर के पहाड़ी इलाके स्थित जंगल में बुधवार को आग लग गई. इस अगलगी में जंगल की झाड़ियां धू-धू कर तेजी से जलने लगी, जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कवायद में जुट गई है.

Fire In Kaimur
कैमूर के पहाड़ी इलाके में मौजूद जंगल मे लगी आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 7:54 PM IST

रोहतास : गर्मी के तपिश बढ़ते ही पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले से सामने आ रही है. जहां पहाड़ी इलाकों के जंगल में आज आग लग गई.

स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी सूचना:दरअसल, सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास कैमूर पहाड़ी के जंगल की ओर जाने वाले रास्ते में आग लग गई है. आग की लपटें तेजी से जंगल की तरफ बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है.

सिगरेट से आग लगने की आशंका:प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से जंगल की झाड़ियां धू-धू कर जल रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ताराचंडी से मांझर कुंड जाने वाले रास्ते में किसी ने सिगरेट जलाकर फेंक दिया होगा, जिससे धूप के कारण सुखी झाड़ियां में आग पकड़ लिया. ऐसे में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. जानकारी मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को फैलने से रोकने की कवायद शुरू कर दी. फिलहाल आग कैसे लगी यह बता पाना मुश्किल है.

बिहार में आग से तबाही :2024 चुनावी साल है और अप्रैल के पहले सप्ताह में ही सूर्य देव आग बरसा रहे हैं. अभी से ही हीट वेव ने अपना रौद्र रूप दिखलाना शुरू कर दिया है. आगजनी की घटना में जबरदस्त इजाफा हुआ है. जान माल का नुकसान भी हो रहा है. हर साल के मुकाबले इस साल आंकड़ा तेजी से बढ़ता दिख रहा है.

झोपड़ीनुमा घर जलकर राख:बता दें कि कल ही पटना के दानापुर में पांच झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया था. जहां खाना बनाने के दौरान सिपाही राम के एक झोपड़ीनुमा घर में सबसे पहले आग लग गई, जिसके बाद देखते ही देखते उनके घर से सटे पांच अन्य घरों में भी आग लग गई.

इसे भी पढ़े- पटना के 5 झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, तीन लाख से अधिक का सामान जलकर राख - Fire In Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details