ETV Bharat / bharat

2 करोड़ कैश, सोने-चांदी का अंबार, बेतिया के DEO ने काली कमाई से बनाई अकूत संपत्ति - BETTIAH DEO

बेतिया जिला पदाधिकारी के आवास पर विजलेंस टीम की छापेमारी में लाखों रुपए के बेनामी कैश मिले हैं. टीम दस्तावेज लेकर पटना रवाना हो गई-

2 करोड़ कैश बरामद
बेतिया DEO के घर छापेमारी में 2 करोड़ कैश बरामद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2025, 7:51 PM IST

बेतिया : बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर पर जब विजलेंस टीम ने छापा मारा तो कमरे से नोट निकलने लगा. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक विजलेंस की टीम ने चप्पे चप्पे की तलाशी ली जिसमें कुल 2 करोड़ कैश के साथ संपत्ति का विवरण बरामद हुआ है.

विजलेंस टीम पटना रवाना : अकेले बेतिया जिले से लगभग 70 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं. विजलेंस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करके दस्तावेज और कैश और सोने-चांदी की जूलरी लेकर पटना रवाना हो गई है. टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक अफसर के घर इतनी बड़ी रकम आई तो कैसे?

करोड़ों का बेनामी कैश और दस्तावेज बरामद (ETV Bharat)

2 करोड़ कैश बरामद : बता दें कि पटना की स्पेशल विजिलेंस टीम सुबह से जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर पर बैठी थी. गुप्त सूचना के आधार पर उनके ऊपर कारवाई की जा रही थी. कई घंटे तक उनसे पूछताछ की गई. उनके घर से कैश इतने बरामद हुए की विजिलेंस टीम को पैसे गिरने के लिए मशीन लानी पड़ी. लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद स्पेशल विजिलेंस टीम फिर पटना के लिए सारा सामान जप्त कर रवाना हो गई. बेतिया आवास से लगभग 70 लाख कैश बरामद किए गए. दरभंगा, समस्तीपुर में जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं.

मिलती रही है अधिकारी के खिलाफ शिकायतें : जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ऊपर कई आवेदन भी पड़े हुए थे. कई लोगों ने जिला पदाधिकारी के पास शिकायत भी की थी. उनके खिलाफ यह के शिक्षकों में भी आक्रोश था. ठेकेदारों में भी आक्रोश था कि उनके द्वारा कोई भी ठेका का काम देने के लिए 30% लिया जाता था. तब जाकर उन्हें टेंडर मिलता था. सूत्रों की माने तो उनके दफ्तर में रात्रि 10 से 11:00 तक चहल कदमी थी. पैसे का लेनदेन चलता था.

बरामद सामान ले जाती विजलेंस टीम
बरामद सामान ले जाती विजलेंस टीम (ETV Bharat)

भ्रष्टाचारी अफसर पर शिकंजा : कुछ शिक्षक जो डेपुटेशन पर थे उनको अपने ऑफिस में रखकर कई प्रकार के लेनदेन का काम चलता था. ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण पर सबकी नजर थी. अभी हाल ही में चनपटिया में एक बहुत बड़ा उन्होंने महायज्ञ करवाया था जो जिला में चर्चा का विषय बना था. लगभग 50 लाख की लागत से वह महायज्ञ करवाया गया था. कई शिक्षक नेता भी आक्रोशित थे. बता दें कि अभी भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में कई ऐसे पदाधिकारी हैं जिनकी पैसे की हेरफेर की संभावनाएं हैं. टेबल, बेंच, कुर्सी, थाली, प्लेट में घोटाले की बात आ रही हैं. अगर जांच की गई तो उनके भी नाम उजागर होंगे.

ये भी पढ़ें- बेतिया डीईओ रजनीकांत प्रवीण को शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

बेतिया : बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर पर जब विजलेंस टीम ने छापा मारा तो कमरे से नोट निकलने लगा. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक विजलेंस की टीम ने चप्पे चप्पे की तलाशी ली जिसमें कुल 2 करोड़ कैश के साथ संपत्ति का विवरण बरामद हुआ है.

विजलेंस टीम पटना रवाना : अकेले बेतिया जिले से लगभग 70 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं. विजलेंस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करके दस्तावेज और कैश और सोने-चांदी की जूलरी लेकर पटना रवाना हो गई है. टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक अफसर के घर इतनी बड़ी रकम आई तो कैसे?

करोड़ों का बेनामी कैश और दस्तावेज बरामद (ETV Bharat)

2 करोड़ कैश बरामद : बता दें कि पटना की स्पेशल विजिलेंस टीम सुबह से जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर पर बैठी थी. गुप्त सूचना के आधार पर उनके ऊपर कारवाई की जा रही थी. कई घंटे तक उनसे पूछताछ की गई. उनके घर से कैश इतने बरामद हुए की विजिलेंस टीम को पैसे गिरने के लिए मशीन लानी पड़ी. लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद स्पेशल विजिलेंस टीम फिर पटना के लिए सारा सामान जप्त कर रवाना हो गई. बेतिया आवास से लगभग 70 लाख कैश बरामद किए गए. दरभंगा, समस्तीपुर में जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं.

मिलती रही है अधिकारी के खिलाफ शिकायतें : जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ऊपर कई आवेदन भी पड़े हुए थे. कई लोगों ने जिला पदाधिकारी के पास शिकायत भी की थी. उनके खिलाफ यह के शिक्षकों में भी आक्रोश था. ठेकेदारों में भी आक्रोश था कि उनके द्वारा कोई भी ठेका का काम देने के लिए 30% लिया जाता था. तब जाकर उन्हें टेंडर मिलता था. सूत्रों की माने तो उनके दफ्तर में रात्रि 10 से 11:00 तक चहल कदमी थी. पैसे का लेनदेन चलता था.

बरामद सामान ले जाती विजलेंस टीम
बरामद सामान ले जाती विजलेंस टीम (ETV Bharat)

भ्रष्टाचारी अफसर पर शिकंजा : कुछ शिक्षक जो डेपुटेशन पर थे उनको अपने ऑफिस में रखकर कई प्रकार के लेनदेन का काम चलता था. ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण पर सबकी नजर थी. अभी हाल ही में चनपटिया में एक बहुत बड़ा उन्होंने महायज्ञ करवाया था जो जिला में चर्चा का विषय बना था. लगभग 50 लाख की लागत से वह महायज्ञ करवाया गया था. कई शिक्षक नेता भी आक्रोशित थे. बता दें कि अभी भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में कई ऐसे पदाधिकारी हैं जिनकी पैसे की हेरफेर की संभावनाएं हैं. टेबल, बेंच, कुर्सी, थाली, प्लेट में घोटाले की बात आ रही हैं. अगर जांच की गई तो उनके भी नाम उजागर होंगे.

ये भी पढ़ें- बेतिया डीईओ रजनीकांत प्रवीण को शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.