ETV Bharat / state

BPSC 70वीं के पीटी का रिजल्ट जारी, 21581 अभ्यर्थी हुए सफल - BPSC 70TH PT RESULT

बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त परीक्षा के प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. 2035 पदों की वैकेंसी में कुल 21581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

BPSC 70th PT result out
BPSC 70वीं के पीटी का रिजल्ट जारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2025, 7:19 PM IST

पटना : जिसका इंतजार अभ्यर्थी पिछले एक महीने से कर रहे थे, वह इंतजार खत्म हो गया है. बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो मेंस परीक्षा में भाग लेंगे.

BPSC 70वीं के पीटी का रिजल्ट जारी : बीपीएससी का कहना है कि एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. अभ्यर्थीगण एकीकृत 70वीं सयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर 1 घंटे के उपरांत देख सकते हैं. आयोग ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (X) पर यह जानकारी साझा किया है.

''दिनांक 13.12.2024 को राज्य के 911 केन्द्रों पर एवं दिनांक 04.01.2025 को पटना में 22 केन्द्रों पर आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम पूर्व की भांति 45 दिनों के अधीन घोषित करते हुए आयोग को खुशी हो रही है. इस परीक्षा में कुल 3,28,990 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. आयोग के तरफ से सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और आगामी लिखित परीक्षा के लिए शुभकामनाएं.''- बिहार लोक सेवा आयोग

45 दिनों के अंदर जारी हुआ रिजल्ट : बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि बीते वर्ष 13 दिसंबर को राज्य के 911 परीक्षा केंद्रों पर और इस वर्ष 4 जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. आयोग ने कहा है कि परीक्षा का रिजल्ट पूर्व की तरह 45 दिनों के अंदर प्रकाशित करने में आयोग को खुशी हो रही है.

अप्रैल में मेंस एग्जामिनेशन : इससे पहले परीक्षा का फाइनल आंसर की 17 जनवरी को आयोग की ओर से जारी किया गया था. आयोग की तैयारी है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मेंस परीक्षा का आयोजन कर लिया जाए.

एक तरफ रिजल्ट, दूसरी तरफ धरना : यहां यह बताना भी जरूरी है कि एक तरफ बीपीएससी ने रिजल्ट जारी किया है. उधर कई अभ्यर्थी 35 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. री-एक्जाम को लेकर धरना का दौर जारी है. लेकिन आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार का स्पष्ट कहना है कि परीक्षा में कहीं गड़बड़ी नहीं हुई है और अभ्यर्थियों की ओर से भी कोई गड़बड़ी का साक्ष्य नहीं उपलब्ध कराया गया है. इस धरना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. हालांकि आयोग अपने फैसले पर अडिग रहते हुए रिजल्ट जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें :-

बीपीएससी अभ्यर्थियों के मंच पर पहुंचे राहुल गांधी, चुपचाप सुनी डिमांड और बिना बोले निकले

बीपीएससी अभ्यर्थियों ने किया बीजेपी कार्यालय का घेराव, री एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन

पटना : जिसका इंतजार अभ्यर्थी पिछले एक महीने से कर रहे थे, वह इंतजार खत्म हो गया है. बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो मेंस परीक्षा में भाग लेंगे.

BPSC 70वीं के पीटी का रिजल्ट जारी : बीपीएससी का कहना है कि एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. अभ्यर्थीगण एकीकृत 70वीं सयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर 1 घंटे के उपरांत देख सकते हैं. आयोग ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (X) पर यह जानकारी साझा किया है.

''दिनांक 13.12.2024 को राज्य के 911 केन्द्रों पर एवं दिनांक 04.01.2025 को पटना में 22 केन्द्रों पर आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम पूर्व की भांति 45 दिनों के अधीन घोषित करते हुए आयोग को खुशी हो रही है. इस परीक्षा में कुल 3,28,990 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. आयोग के तरफ से सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और आगामी लिखित परीक्षा के लिए शुभकामनाएं.''- बिहार लोक सेवा आयोग

45 दिनों के अंदर जारी हुआ रिजल्ट : बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि बीते वर्ष 13 दिसंबर को राज्य के 911 परीक्षा केंद्रों पर और इस वर्ष 4 जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. आयोग ने कहा है कि परीक्षा का रिजल्ट पूर्व की तरह 45 दिनों के अंदर प्रकाशित करने में आयोग को खुशी हो रही है.

अप्रैल में मेंस एग्जामिनेशन : इससे पहले परीक्षा का फाइनल आंसर की 17 जनवरी को आयोग की ओर से जारी किया गया था. आयोग की तैयारी है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मेंस परीक्षा का आयोजन कर लिया जाए.

एक तरफ रिजल्ट, दूसरी तरफ धरना : यहां यह बताना भी जरूरी है कि एक तरफ बीपीएससी ने रिजल्ट जारी किया है. उधर कई अभ्यर्थी 35 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. री-एक्जाम को लेकर धरना का दौर जारी है. लेकिन आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार का स्पष्ट कहना है कि परीक्षा में कहीं गड़बड़ी नहीं हुई है और अभ्यर्थियों की ओर से भी कोई गड़बड़ी का साक्ष्य नहीं उपलब्ध कराया गया है. इस धरना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. हालांकि आयोग अपने फैसले पर अडिग रहते हुए रिजल्ट जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें :-

बीपीएससी अभ्यर्थियों के मंच पर पहुंचे राहुल गांधी, चुपचाप सुनी डिमांड और बिना बोले निकले

बीपीएससी अभ्यर्थियों ने किया बीजेपी कार्यालय का घेराव, री एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.