ETV Bharat / bharat

दुनियाभर में चैटजीपीटी हुआ डाउन, भारत में भी यूजर्स परेशान - CHATGPT DOWN

एआई चैटबोट चैटपीजीटी के डाउन हो जाने से सके यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ChatGPT is down worldwide
दुनियाभर में चैटजीपीटी हुआ डाउन (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2025, 7:53 PM IST

हैदराबाद : लोकप्रिय एआई-संचालित चैटजीपीटी तकनीकी समस्या के कारण गुरुवार को डाउन हो गया. इससे दुनिया भर के लाखों उपयोगकर्ता प्रभावित हुए हैं. इसकी वजह से ओपनएआई के एपीआई और अन्य सेवाओं को भी प्रभावित किया है, जिससे व्यापक व्यवधान पैदा हुआ है.

दिसंबर में दो बार ठप होने के बाद से यह तीसरी बार हुआ है जब चैटजीपीटी की सेवा ठप पड़ गई. इसकी वजह से यूजर्स बातचीत करने या हिस्ट्री को नहीं देख पाए, हालांकि ओपनएआई ने इस संबंध में अभी कोई पुष्टि नहीं कही है. हालांकि Downdetector पर चैटजीपीटी के डाउन होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

इतना ही नहीं यूजर्स ने ओपनएआई की अन्य सेवाओं में परेशानी होने की बात दर्ज कराई है. कंपनी के GPT-4o और GPT-4o मिनी मॉडल्स भी डाउन हुअ हैं.

गौरतलब है कि चैटजीपीटी का प्रयोग आज हर वर्ग का व्यक्ति कर रहा है. इसमें विद्यार्थी, शोधार्थी के अलावा प्रोफेशनल. क्रिएटिव राइटिंग, कंटेंट बनाना और अन्य शामिल हैं. अचानक चैटजीपीटी डाउन हो जाने से इसके यूजर्स को भारी दिक्कतें हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे कमेंट्स

चैटजीपीटी के डाउन होने पर यूजर्स ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर अपने गुस्से का इजहार किया है. एक यूजर ने लिखा- 'चैटपीजीटी डाउन हो गया है. समझ नहीं आ रहा क्या करूं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-'चैटजीपीटी बंद है और मुझे लगने लगा है कि रोबोट तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं.' माना जा रहा है कि किसी तकनीकी गड़बड़ी, सर्वर ओवरलोड्स या मेंटेनेंस की वजह से ये दिक्कत हो सकती है.

ये भी पढ़ें -फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद ChatGPT का सर्वर डाउन, कामकाज में आई रुकावट

हैदराबाद : लोकप्रिय एआई-संचालित चैटजीपीटी तकनीकी समस्या के कारण गुरुवार को डाउन हो गया. इससे दुनिया भर के लाखों उपयोगकर्ता प्रभावित हुए हैं. इसकी वजह से ओपनएआई के एपीआई और अन्य सेवाओं को भी प्रभावित किया है, जिससे व्यापक व्यवधान पैदा हुआ है.

दिसंबर में दो बार ठप होने के बाद से यह तीसरी बार हुआ है जब चैटजीपीटी की सेवा ठप पड़ गई. इसकी वजह से यूजर्स बातचीत करने या हिस्ट्री को नहीं देख पाए, हालांकि ओपनएआई ने इस संबंध में अभी कोई पुष्टि नहीं कही है. हालांकि Downdetector पर चैटजीपीटी के डाउन होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

इतना ही नहीं यूजर्स ने ओपनएआई की अन्य सेवाओं में परेशानी होने की बात दर्ज कराई है. कंपनी के GPT-4o और GPT-4o मिनी मॉडल्स भी डाउन हुअ हैं.

गौरतलब है कि चैटजीपीटी का प्रयोग आज हर वर्ग का व्यक्ति कर रहा है. इसमें विद्यार्थी, शोधार्थी के अलावा प्रोफेशनल. क्रिएटिव राइटिंग, कंटेंट बनाना और अन्य शामिल हैं. अचानक चैटजीपीटी डाउन हो जाने से इसके यूजर्स को भारी दिक्कतें हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे कमेंट्स

चैटजीपीटी के डाउन होने पर यूजर्स ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर अपने गुस्से का इजहार किया है. एक यूजर ने लिखा- 'चैटपीजीटी डाउन हो गया है. समझ नहीं आ रहा क्या करूं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-'चैटजीपीटी बंद है और मुझे लगने लगा है कि रोबोट तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं.' माना जा रहा है कि किसी तकनीकी गड़बड़ी, सर्वर ओवरलोड्स या मेंटेनेंस की वजह से ये दिक्कत हो सकती है.

ये भी पढ़ें -फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद ChatGPT का सर्वर डाउन, कामकाज में आई रुकावट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.