नई दिल्ली: गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ता है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में जल अभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं. केवल दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों से लोग दूधेश्वर नाथ मंदिर आते हैं. महाशिवरात्रि को लेकर गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. 25 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे से डायवर्जन लागू होगा जो कि 26 फरवरी को रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा.
ट्रैफिक पुलिस का डायवर्जन प्लान: रूट डायवर्जन को लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन प्लान जारी किया गया है. दूधेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर पार्किंग व्यवस्था भी की गई है. दूधेश्वर नाथ मंदिर के आसपास वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, जबकि आसपास के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
क्या है डायवर्जन प्लान: लाल कुआं और नया बस अड्डा के बीच सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. लाल कुओं से मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन साजन मोड़ से दाहिने मुड़कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क चौराहा से विवेकानन्द नगर फ्लाईओवर होते हुए हापुड चुंगी आकर ALT चौराहा से मेरठ रोड होते हुए मेरठ तिराहा की ओर जायेंगे.
मेरठ तिराहा से लाल कुओं की ओर जाने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन जीटी रोड पर न जाकर मेरठ रोड होकर एएलटी चौराहा से हापुड़ चुंगी आकर विवेकानन्द नगर फ्लाईओवर होते हुए साजन मोड से लाल कुओं की ओर जायेंगे. हल्के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन चौधरी मोड से हापुड़ तिराहा के बीच पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
सभी वाहन चौधरी मोड से अम्बेडकर रोड होकर पुराना बस अड्डा से हापुड़ रोड से हापुड़ तिराहा होते हुए गंतव्य को जायेंगे. इसी प्रकार नया बस अड्डा से लाल कुओं की ओर जाने वाले हल्के व्यावसायिक वाहन पटेलनगर फ्लाईओवर से न जाकर हापुड़ तिराहा से हापुड़ रोड से पुराना बस अड्डा से अम्बेडकर रोड होते हुए चौधरी मोड होकर गंतव्य को जायेंगे.
हापुड चुंगी से सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन हापुड़ तिराहा की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. सभी वाहन एएलटी चौराहा से मेरठ रोड होते हुए गंतव्य को जायेंगे. पुराना बस अड्डा से कोई भी बस या अन्य व्यावसायिक वाहन हापुड़ तिराहा की ओर नहीं जायेंगे. सभी वाहन घूकना मोड़ से मेरठ रोड होकर गंतव्य को जायेंगे. गऊशाला फाटक से दूधेश्वर नाथ मन्दिर के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
पार्किंग व्यवस्था भी रहेगी: दूधेश्वर नाथ मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था की गयी है. जीटी रोड, अम्बेडकर रोड, विजयनगर रेलवे पुल की ओर से आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन रामलीला मैदान घण्टाघर P-1 पार्किंग में पार्क कर पैदल मन्दिर की ओर प्रस्थान करेंगे. नया बस अड्डा की ओर से आने वाले सभी श्रद्धालु पटेलनगर फ्लाईओवर पार कर अपने वाहन रामलीला मैदान घण्टाघर P-1 पार्किंग में पार्क कर पैदल मन्दिर की ओर प्रस्थान करेंगे.
हापुड़ रोड से आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन नवयुग मार्केट रोड P-3 पार्किंग में पार्क कर पैदल मन्दिर की ओर प्रस्थान करेंगे. विजयनगर की ओर से आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन मिलिट्री ग्राउण्ड विजयनगर P-4 पार्किंग में पार्क कर पैदल मन्दिर की ओर प्रस्थान करेंगे.