बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण में BJP उम्मीदवार संजय जायसवाल पर प्राथमिकी दर्ज, जानें क्या है मामला ? - Sanjay Jaiswal - SANJAY JAISWAL

FIR against Sanjay Jaiswal : बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार संजय जायसवाल पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. बेतिया अंचलाधिकारी ने यह मामला दर्ज कराया है. आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला.

SANJAY JAISWAL
SANJAY JAISWAL (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 4:11 PM IST

बेतिया :पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर छठे चरण के तहत मतदान हो रहे हैं. लोग जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इधर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई भी हो रही है. इसी कड़ी में बेतिया में बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर संजय जायसवाल पर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.

संजय जायसवाल पर प्राथमिकी दर्ज :बता दें कि, पश्चिमी चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 23 मई की शाम 6 बजे से ही चुनाव प्रचार कार्य रोकने का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद 24 मई को अपराह्न में बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर संजय जायसवाल की आवाज में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की सूचना मिली.

संजय जायसवाल पर प्राथमिकी (ETV Bharat)

लगातार रखी जा रही निगरानी :आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी बेतिया एक्शन में आ गए. बेतिया सदर उड़न दस्ता दल के द्वारा नगर थाना में बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को जिला निर्वाचन पदाधिकारी गंभीरता से ले रही है. इसके लिए एक टीम बनायी गयी है. जो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी नजर बनाई हुई है.

47.31 प्रतिशत हुआ मतदान : पश्चिमी चंपारण लोकसभा अंतर्गत मतदाताओं की संख्या कुल 1754210 है. जिसमें पुरुष मतदाता 934966 है. वहीं महिला मतदाता 819180, थर्ड जेंडर 64, सर्विस मतदाता 3146 है. जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. दोपहर तीन बजे तक 47.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

संजय जायसवाल Vs मदन मोहन तिवारी :पश्चिम चंपारण में मुख्य मुकाबला बीजेपी के संजय प्रसाद जायसवाल और कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी के बीच है. अब यह तो 4 जून को ही पता चलेगा कि संजय जायसवाल को एक बार फिर से लोगों का आशीर्वाद मिला या फिर मदन मोहन तिवारी ने उनका ताज छीन लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details