पटनाःभोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर विवाद में आ गए हैं. पटना के कदमकुआं थाना में पावर स्टार के खिलाफ हत्या की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में पवन सिंह के ऊपर एक महिला यूट्यूबर को गोली मारने की धमकी देने का आरोप है. इस मामले में महिला यूट्यूबर के आवेदन पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
"महिला रिपोर्टर के लिखित बयान कर केस दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-राजीव कुमार, थानाध्यक्ष, कदमकुआं
पवन सिंह की पत्नी से जुड़ा है मामलाः बता दें कि यह विवाद पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह से जुड़ा हुआ है. एक यूट्यूब चैनल पर एक फोन कॉल का रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है जिसमें पवन सिंह की पत्नी और एक शख्स की बातचीत हो रही है. जिसमें सामने वाला शख्स से बात करते हुए कथित रूप से ज्योति सिंह पवन सिंह पर कई आरोप लगा रही है. यह ऑडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है. इसी सिलसिले में पवन सिंह के समर्थक और यूट्यूबर दोनों ओर से मामला दर्ज कराया गया है.
पवन सिंह के खिलाफ केस दर्जः पवन सिंह के खिलाफ पटना के कदमकुआं थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें पवन सिंह के समर्थक के द्वारा हत्या की धमकी देने का आरोप है. यूट्यूब चैनेल की मालिक बबिता मिश्रा ने यह एफआईआर दर्ज करायी है. उसने आवेदन में बताया कि 23 सितंबर की शाम 9:30 बजे न्यूज की गाड़ी से ड्राइवर के साध घर लौट रही थी. इसी दौरान 2 बाइक सवार 4 लोग हेलमेट पहने हुए गाड़ी के आगे आ गए और गाड़ी रोक दी.
'कपार में गोली मार देंगे': हथियार दिखाते हुए उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि 'ज्योति सिंह और पवन सिंह के बारे में किसी भी न्यूज वाले को इंटरव्यू देना बंद करो. अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भी पावर स्टार पवन भैया के बारे में कुछ नहीं बोलेगी. पवन भैया बहुत गुस्सा हैं. अपना मुंह बंद रखोगी नहीं तो तुम्हारे कपार में गोली मार देंगे.'बबिता मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह के निर्देश पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.