ETV Bharat / state

'कानून का राज स्थापित रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता', राज्यपाल के संबोधन में मंदिर और कब्रिस्तान का भी जिक्र - ARIF MOHAMMED KHAN

गणतंत्र दिवस पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि कानून का राज स्थापित रखना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने रोजगार पर भी बड़ा दावा किया.

ARIF MOHAMMED KHAN
आरिफ मोहम्मद खान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2025, 11:03 AM IST

पटना: 76वें गणतंत्र दिवस पर पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. झंडोत्तोलन के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज कायम रखना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है. जिस वजह से हर क्षेत्र और हर तबके का विकास हुआ है.

"बिहार सरकार ने न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है. राज्य में कानून का राज है और इसे बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. 8000 से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई है. 2016 से मंदिरों की चहारदीवारी का भी निर्माण हो रहा है. शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली हुई. 9 लाख नौकरी दी जा चुकी है, जबकि 10 लाख रोजगार का सृजन किया गया है."- आरिफ मोहम्मद खान, राज्यपाल, बिहार

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (ETV Bharat)

पुलिस बल की संख्या में बढ़ोतरी: राज्यपाल ने कहा कि बिहार सरकार ने न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है. राज्य में कानून का राज है. पुलिस बल की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. थानों की संख्या बढ़ाई गई है. पुलिस के लिए संसाधन बेहतर किया जा रहा है. अब तक 20 लाख से अधिक लोग आपातकालीन सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं.

ARIF MOHAMMED KHAN
आरिफ मोहम्मद खान के साथ नीतीश कुमार (ETV Bharat)

मंदिर और कब्रिस्तान का भी जिक्र: गवर्नर ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी की जा रही है, अबतक 8000 से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई है. उन्होंने कहा कि 2016 से मंदिरों की चहारदीवारी का भी निर्माण हो रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 6 घंटे में राज्य के किसी भी कोने से पटना पहुंचने के लक्ष्य को 2016 में ही प्राप्त कर लिया गया है. अब 5 घंटे में पटना पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर पुल और सड़कों का निर्माण किया गया है.

ARIF MOHAMMED KHAN
संबोधित करते आरिफ मोहम्मद खान (ETV Bharat)

महिला सशक्तिकरण पर सरकार का जोर: राज्यपाल ने कहा कि 2016 से पुलिस सेवा में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जा रहा है. आज पूरे देश में महिलाओं की भागीदारी पुलिस में बिहार में सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि अब तक जीविका का काम ग्रामीण क्षेत्रों में ही हो रहा था लेकिन अब शहरी इलाकों में भी जीविका का तेजी से गठन हो रहा है.

ARIF MOHAMMED KHAN
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्यपाल (ETV Bharat)

नौकरी और रोजगार पर बड़ा दावा: आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली हुई. जिसके कारण शिक्षक छात्र अनुपात राष्ट्रीय औसत के बराबर पहुंच गया है. उन्होंने दावा किया कि 12 लाख नौकरियां में से 9 लाख नौकरी दी जा चुकी है. वहीं 25 लाख रोजगार में से 10 लाख रोजगार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में न्याय के साथ विकास पर जोर', झंडोत्तोलन के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का संबोधन

पटना: 76वें गणतंत्र दिवस पर पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. झंडोत्तोलन के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज कायम रखना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है. जिस वजह से हर क्षेत्र और हर तबके का विकास हुआ है.

"बिहार सरकार ने न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है. राज्य में कानून का राज है और इसे बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. 8000 से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई है. 2016 से मंदिरों की चहारदीवारी का भी निर्माण हो रहा है. शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली हुई. 9 लाख नौकरी दी जा चुकी है, जबकि 10 लाख रोजगार का सृजन किया गया है."- आरिफ मोहम्मद खान, राज्यपाल, बिहार

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (ETV Bharat)

पुलिस बल की संख्या में बढ़ोतरी: राज्यपाल ने कहा कि बिहार सरकार ने न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है. राज्य में कानून का राज है. पुलिस बल की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. थानों की संख्या बढ़ाई गई है. पुलिस के लिए संसाधन बेहतर किया जा रहा है. अब तक 20 लाख से अधिक लोग आपातकालीन सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं.

ARIF MOHAMMED KHAN
आरिफ मोहम्मद खान के साथ नीतीश कुमार (ETV Bharat)

मंदिर और कब्रिस्तान का भी जिक्र: गवर्नर ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी की जा रही है, अबतक 8000 से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई है. उन्होंने कहा कि 2016 से मंदिरों की चहारदीवारी का भी निर्माण हो रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 6 घंटे में राज्य के किसी भी कोने से पटना पहुंचने के लक्ष्य को 2016 में ही प्राप्त कर लिया गया है. अब 5 घंटे में पटना पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर पुल और सड़कों का निर्माण किया गया है.

ARIF MOHAMMED KHAN
संबोधित करते आरिफ मोहम्मद खान (ETV Bharat)

महिला सशक्तिकरण पर सरकार का जोर: राज्यपाल ने कहा कि 2016 से पुलिस सेवा में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जा रहा है. आज पूरे देश में महिलाओं की भागीदारी पुलिस में बिहार में सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि अब तक जीविका का काम ग्रामीण क्षेत्रों में ही हो रहा था लेकिन अब शहरी इलाकों में भी जीविका का तेजी से गठन हो रहा है.

ARIF MOHAMMED KHAN
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्यपाल (ETV Bharat)

नौकरी और रोजगार पर बड़ा दावा: आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली हुई. जिसके कारण शिक्षक छात्र अनुपात राष्ट्रीय औसत के बराबर पहुंच गया है. उन्होंने दावा किया कि 12 लाख नौकरियां में से 9 लाख नौकरी दी जा चुकी है. वहीं 25 लाख रोजगार में से 10 लाख रोजगार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में न्याय के साथ विकास पर जोर', झंडोत्तोलन के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का संबोधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.