मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना भगवान महाकाल की शरण में, जानें- क्या मांगी मन्नत - film actor ayushman khurana

Ayushman Khurana Mahakal Temple : फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भगवान महाकाल की शरण में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया.

Ayushmann Khurrana Mahakal Temple
आयुष्मान खुराना भगवान महाकाल की शरण में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 7:55 AM IST

Updated : Feb 24, 2024, 12:24 PM IST

आयुष्मान खुराना भगवान महाकाल की शरण में

उज्जैन।मशहूर फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना शुक्रवार रात को उज्जैन पहुंचे. महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर आयुष्मान खुराना ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. दर्शन के बाद उन्होंने नंदी के कान में मन्नत मांगी. बता दें कि इंदौर के आसपास आयुष्मान खुराना की फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसी दौरान वह बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे. महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश बंद होने के कारण आयुष्मान खुराना ने चौखट से बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया.

मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया

बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद आयुष्मान खुराना नदी हॉल में बैठे व भोले का ध्यान लगाया. महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आयुष्मान की पूजा संपन्न कराई. पूजन पंडित राम गुरु और विपुल चतुर्वेदी ने कराया. इसके बाद आयुष्मान खुराना ने कुछ देर बाबा का ध्यान लगाया. इस दौरान आयुष्मान खुराना के साथ उनका स्टाफ भी मौजूद रहा. बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना मीडिया से चर्चा किए बिना इंदौर के लिए रवाना हो गए. मंदिर के सूत्रों का कहना है कि आयुष्मान खुराना ने देश में शांति व खुशहाली की कामना की.

ये खबरें भी पढ़ें...

बाबा महाकाल की भस्म आरती देख इमाेशनल हुईं कॉमेडियन भारती, मप्र के डिप्टी सीएम देवड़ा ने भी किए दर्शन

बाबा महाकाल के भक्तों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 41 दिनों में ही कर लिए सवा करोड़ लोगों ने दर्शन

महाकाल लोक बनने के बाद भक्तों की संख्या बढ़ी

गौरतलब है कि महाकाल मंदिर में लगातार उद्योगपति, नेता, अभिनेता और खिलाड़ी आशीर्वाद लेने आते हैं. महाकाल लोक बनने के बाद बाबा महाकाल की शरण में वीआईपी भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रसिद्ध कॉमेडियन भारती सिंह ने भी हाल ही में बाबा के दर्शन किए थे. पिछले दिनों भारतीय टीम के कई क्रिकेटर और बॉलीवुड के अभिनेताओं ने बाबा के दर्शन किए हैं. इंदौर के आसपास शूटिंग से पहले फिल्म स्टार बाबा की शरण में आकर अपना जीवन धन्य करते हैं.

Last Updated : Feb 24, 2024, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details