छपरा:बीती रात सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के जानकी नगर हसनपुरा गांव में दो पक्षों के बीच जमकरमारपीटहो गई. जिसमें दोनों पक्षों के लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालांकि कुछ लोगों के द्वारा इसे सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की गई. फिलहाल गांव में भारी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है.
छपरा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और जिनको हल्की चोटें आई हैं वह फिलहाल घर आ गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार एक बिरादरी का एक लड़का हाथ पैर धोने दूसरे बिरादरी के इलाके की नल पर चला गया. इस पर इलाके के लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया. कहा गया तुम इधर क्यों आए हो? उसके बाद दोनों पक्षों में तनाव हो गया और जमकर ईंट पत्थर लाठी डंडे चले.
"हम नल से पानी लेने चले गए तो हमें बोला मेरा दलान है. हम वापस आ गए. फिर 20 से 25 लोग लाठी डंडा लेकर आए और पूरे परिवार पर हमला कर दिया."- जख्मी युवक