बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तुम इधर क्यों आए हो?' पानी को लेकर छपरा में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी और ईंट पत्थर - Dispute In chhapra - DISPUTE IN CHHAPRA

Dispute In Chhapra : छपरा में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले जिसमें 18 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. एक विशेष वर्ग द्वारा दूसरे वर्ग के नल से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

छपरा में दो पक्षों के बीच मारपीट
छपरा में दो पक्षों के बीच मारपीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 2:26 PM IST

छपरा:बीती रात सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के जानकी नगर हसनपुरा गांव में दो पक्षों के बीच जमकरमारपीटहो गई. जिसमें दोनों पक्षों के लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालांकि कुछ लोगों के द्वारा इसे सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की गई. फिलहाल गांव में भारी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है.

छपरा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और जिनको हल्की चोटें आई हैं वह फिलहाल घर आ गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार एक बिरादरी का एक लड़का हाथ पैर धोने दूसरे बिरादरी के इलाके की नल पर चला गया. इस पर इलाके के लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया. कहा गया तुम इधर क्यों आए हो? उसके बाद दोनों पक्षों में तनाव हो गया और जमकर ईंट पत्थर लाठी डंडे चले.

"हम नल से पानी लेने चले गए तो हमें बोला मेरा दलान है. हम वापस आ गए. फिर 20 से 25 लोग लाठी डंडा लेकर आए और पूरे परिवार पर हमला कर दिया."- जख्मी युवक

पानी को लेकर चले लाठी डंडे:वहीं इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. घटना की जानकारी गरखा थाना पुलिस को मिली. सूचना के तुरंत बाद गड़खा थाना ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पर्याप्त सुरक्षा बल की नियुक्ति की है. पुलिस लगातार वहां पर गश्त कर रही है. गरखा के थाना प्रभारी शशि रंजन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों पक्षों के लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं.

"वहीं जब इस घटना की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मिली तो वे दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करने में लगे हुए हैं."-शशि रंजन, गरखा के थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें-मृत्यु भोज नहीं देने पर समस्तीपुर में बवाल, दो पक्षों में एसिड अटैक, कई लोग घायल - Acid Attack In Samastipur

ABOUT THE AUTHOR

...view details